टनकपुर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर में कार्यक्रम के तहत कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. उन्होंने टनकपुर में 132 केवी का सब स्टेशन बनाने की घोषणा के साथ ही शिलान्यास भी किया. इस दौरान उन्होंने साथी को बाघ के जबड़े से बचाने वाली दो महिलाओं को सम्मानित भी किया. बाघ में हमले में घायल महिला का अस्पताल में उपचार चल रहा है. महिला खतरे से बाहर है.
टनकपुर के गांधी मैदान में विकसित भारत यात्रा कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने जानकी देवी और पार्वती देवी को सम्मानित किया. सीएम धामी ने दोनों को शॉल ओढ़ाकर उनके साहस की सराहना की. दरअसल, 26 दिसंबर को टनकपुर क्षेत्र के उचौलीगोठ में पड़ोसियों के साथ जंगल घास लेने गई महिला गीता देवी पर बाघ ने हमला कर दिया. यह देख महिला के साथ मौजूद जानकी देवी और पार्वती देवी ने साहस का परिचय देते हुए न सिर्फ पत्थर और शोर मचाकर अपनी दोस्त की जान बचाई बल्कि उसे अस्पताल में भर्ती भी करवाया. अब घायल महिला खतरे से बाहर है, जिसका इलाज हल्द्वानी में चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः गुलदार और बाघ की धमक से सहमे लोग, लगातार हो रही घटनाओं से लोगों में आक्रोश, जानिए क्या कह रहे जिम्मेदार
घायल गीता देवी की सिंर पर 21 टांके आए हैं. इस घटना में दोनों महिलाओं ने न सिर्फ साहस का परिचय दिया बल्कि बाघ के मुंह से महिला को बचा कर अस्पताल भी ले गए. फिलहाल अब उपचार के बाद महिला खतरे से बाहर है. महिला को सीटी स्कैन के लिए हल्द्वानी रेफर किया गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर में कार्यक्रम के दौरान साथी को बाघ के जबड़े से बाहर निकालकर बचाने पर पार्वती देवी और जानकी देवी को सम्मानित किया.