चंपावत: वन पंचायत भवन में रविवार को व्यापार संघ का रविवार को शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यपार संघ प्रकाश तिवारी ने की. अतिविशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय विधायक कैलाश गहतोड़ी रहे. प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई.
इससे पूर्व प्रांतीय उद्योग व्यापार संघ की वंदना गाई गई. कार्यक्रम में प्रांतीय उपाध्यक्ष महेश जोशी प्रांतीय सचिव शंकर लाल वर्मा, जिला उपाध्यक्ष मनोज गर्ग, लोहाघाट व्यापार संघ अध्यक्ष भैरव राय समेत कई पदाधिकारी समारोह में मौजूद रहे.
इस दौरान संगीत सेवा समिति ने विनय जोशी के नेतृत्व में स्वागत गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र गहतोड़ी ने किया. समारोह के दौरान प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने कहा की व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, उन्होंने कहा कि संगठित होकर काम करें, तभी संगठन का महत्व है.
पढ़ें- श्रीनगर: NH-58 पर कार खाई में गिरी, पांच लोगों की मौत
इस मौके पर विधायक गहतोड़ी ने कहा की व्यापार के क्षेत्र में बेहतर निर्णय लें. व्यापारियों की परेशानी के लिए मेरा सहयोग हमेशा रहेगा. इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, बीसी जोशी, शंकर वर्मा, शंकर पांडेय और महेश जोशी आदि ने विचार रखे.