चंपावत: जनपद में नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन क्रैकडाउन अभियान लगातार जारी है. अभियान के तहत लोहाघाट पुलिस टीम ने एसओ मनीष खत्री के नेतृत्व में 8.36 ग्राम स्मैक के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने चेकिंग के दौरान लोहाघाट चंपावत एनएच में देवरारी बैंड के पास से अभियुक्त रवि ढेक निवासी कोली ढेक के कब्जे से 4.28 ग्राम और उमेद सिंह निवासी मौरा के कब्जे से 4.08 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया है. क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की दोनों अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.
पढ़ें: जसपुर में नाबालिग से गैंगरेप, महिला सहित चार आरोपी गिरफ्तार
क्षेत्र में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन क्रैकडाउन लगातार जारी रहेगा. बता दें कि अभियुक्त रवि ढेक पहले भी स्मैक तस्करी में गिरफ्तार हो चुका है. वहीं, एसपी कार्यालय के द्वारा जिले के सभी थानाध्यक्षों को स्मैक तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए जा चुके हैं.