चंपावत: उत्तराखंड पुलिस ने इन दिनों अवैध नशे के खिलाफ ऑपरेशन क्रैकडाउन चला रखा है. ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत ही चंपावत पुलिस ने सोमवार को नेपाल बॉर्डर से चार किलो ढाई सौ ग्राम चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.
चरस तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया. पकड़ी गई चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 40 लाख रुपए बताई जा रही है. चंपावत एसपी देवेन्द्र पींचा ने बताया कि जिले के सीमांत बनबसा इलाके में पुलिस ने नशे के खिलाफ ऑपरेशन क्रैकडाउन चला रखा है.
पढ़ें- गन्ना चरखी मालिक पर बदमाशों ने किया हमला, ताबड़तोड़ की फायरिंग
एसपी देवेन्द्र पींचा के मुताबिक बनबसा पुलिस और एसडीटीएफ (एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स) की संयुक्त टीम ने धनुष पुल के पास सीसी सड़क पर से एक व्यक्ति को पकड़ा. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 4.250 किलो ग्राम चरस बरामद हुई. आरोपी का नाम जसविंदर सिंह है, जो यूपी के पीलीभीत जिले के अमरिया का रहने वाला है. आरोपी ये माल किसके लिए ले जा रहा था और कहां से लाया था. इसकी जांच की जा रही है.