चंपावत: जिले में लॉकडाउन के दूसरे चरण में छूट मिली है. इस दौरान बृहस्पतिवार से बुकसेलर और इलेक्ट्रिकल की दुकानें खुल गईं हैं. इन दुकानों के खुलने से बाजार में थोड़ी रौनक बढ़ी, लेकिन बुकसेलर की दुकानों पर कॉपी-किताब खरीदने वाले ज्याद ग्राहक नजर नहीं आए. बाजार सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक खुले रहे.
इस दौरान बिजली के उपकरणों की दुकानें भी खोली गई, लेकिन बिजली की दुकानों में केवल पंखे ही बेचने के निर्देश दिए गए हैं, जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में अभी भी मौसम में ठंड का प्रकोप जारी है. ऐसे में पंखे की खरीद नहीं के बराबर हो रही है. दुकानदारों का कहना है कि कम से कम कुछ और दुकानें खुलने से बाजार में चहल पहल बढ़ी है.
यह भी पढ़ें-अब तो सुध लो 'सरकार', ऑटो-रिक्शा चालकों की पथराई आंखों को 'मदद' की दरकार
साथ ही एक माह से अधिक समय से बंद प्रतिष्ठानों की साफ सफाई का मौका भी मिला है. वहीं सामाजिक दूरी के उल्लंघन और बगैर मास्क पहने लोगों पर पुलिस का अंकुश नजर आया. दुपहिया वाहनों पर अब डबल सवारी बैठकर चलने वालों की संख्या भी पहले से कुछ बढ़ गई है.