ETV Bharat / state

देवीधुरा के बग्वाल मेले पर कोरोना का साया, सांकेतिक होगा आयोजन - corona effect on devidhura bagwal fair

कोरोना के चलते इस बार देवीधुरा का मेले का आयोजन नहीं होगा. बग्वाल खेलने के लिए मात्र 4 खाम और 7 थोकों के लोग शामिल होंगे.

devidhura bagwal fair
बग्वाल मेला
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 6:17 PM IST

चंपावतः प्रसिद्ध मां बाराही धाम देवीधुरा में रक्षाबंधन को होने वाला बग्वाल मेला अपने अनूठे इतिहास और परंपराओं को संजोए हुए हैं. हर साल श्रावण के पूर्णिमा यानी रक्षाबंधन के दिन देवीधुरा के मां बाराही देवी के प्रांगण में एक विशाल मेले का आयोजन होता है. इस दौरान यहां पर 'पाषाण युद्ध' बग्वाल मनाया जाता है. जिसमें चार खामों के दो दल एक-दूसरे के ऊपर फलों और फूलों से बग्वाल खेलते हैं. जो पहले पत्थरों से खेली जाती थी. वहीं, इस बार यह बग्वाल कोरोना महामारी के चलते सांकेतिक होगी.

जानकारी देते मंदिर कमेटी के अध्यक्ष खीम सिंह लमगढ़िया.

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का असर धार्मिक कार्यक्रमों और तीज-त्योहारों पर भी पड़ा है. इस बार इसका असर देवीधुरा में रक्षाबंधन के दिन मनाए जाने वाले बग्वाल मेले पर भी पड़ता नजर आ रहा है. इस बार यह मेला सिर्फ सांकेतिक होगी. चार खाम और सात थोक मंदिर समिति व जिला प्रशासन ने कोरोना महामारी के मद्देनजर यह निर्णय लिया है. बताया जा रहा है कि इतिहास में पहली बार मेला सांकेतिक रूप में हो रहा है.

ये भी पढ़ेंः कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में हाथियों का बढ़ा कुनबा, पार्क प्रशासन में खुशी की लहर

माना जाता है कि एक बार अंग्रेजों ने भी बग्वाल रोकने का प्रयास किया था, लेकिन उस दौरान भी बग्वाल नहीं रूकी थी. इस बार कोरोना महामारी से बचने के लिए यह निर्णय लिया गया है. जबकि, इस बार मेले का आयोजन नहीं होगा. बग्वाल खेलने के लिए मात्र 4 खाम और 7 थोकों के लोग शामिल होंगे. मां बारही की पूजा-अर्चना के साथ सांकेतिक बग्वाल होगी.

मान्यता है कि देवीधुरा क्षेत्र में नरमेध यज्ञ हुआ करता था. जिस कारण यहां नर बलि दी जाती थी. चम्याल खाम की एक वृद्ध महिला का एक पोता था. जिसने मां बाराही से प्रार्थना की थी. जिसके बाद मां बाराही ने उसे सपने में दर्शन दिया और समस्त गांव वालों के साथ मिलकर बग्वाल के आयोजन करने के लिए कहा था. तब से ही यह परंपरा देवीधुरा में चली आ रही है. बग्वाल मेला तब तक नहीं रुकता है जब तक एक आदमी के बराबर खून नहीं निकल जाता है. ये परंपरा अतीत से ही चली आ रही है.

चंपावतः प्रसिद्ध मां बाराही धाम देवीधुरा में रक्षाबंधन को होने वाला बग्वाल मेला अपने अनूठे इतिहास और परंपराओं को संजोए हुए हैं. हर साल श्रावण के पूर्णिमा यानी रक्षाबंधन के दिन देवीधुरा के मां बाराही देवी के प्रांगण में एक विशाल मेले का आयोजन होता है. इस दौरान यहां पर 'पाषाण युद्ध' बग्वाल मनाया जाता है. जिसमें चार खामों के दो दल एक-दूसरे के ऊपर फलों और फूलों से बग्वाल खेलते हैं. जो पहले पत्थरों से खेली जाती थी. वहीं, इस बार यह बग्वाल कोरोना महामारी के चलते सांकेतिक होगी.

जानकारी देते मंदिर कमेटी के अध्यक्ष खीम सिंह लमगढ़िया.

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का असर धार्मिक कार्यक्रमों और तीज-त्योहारों पर भी पड़ा है. इस बार इसका असर देवीधुरा में रक्षाबंधन के दिन मनाए जाने वाले बग्वाल मेले पर भी पड़ता नजर आ रहा है. इस बार यह मेला सिर्फ सांकेतिक होगी. चार खाम और सात थोक मंदिर समिति व जिला प्रशासन ने कोरोना महामारी के मद्देनजर यह निर्णय लिया है. बताया जा रहा है कि इतिहास में पहली बार मेला सांकेतिक रूप में हो रहा है.

ये भी पढ़ेंः कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में हाथियों का बढ़ा कुनबा, पार्क प्रशासन में खुशी की लहर

माना जाता है कि एक बार अंग्रेजों ने भी बग्वाल रोकने का प्रयास किया था, लेकिन उस दौरान भी बग्वाल नहीं रूकी थी. इस बार कोरोना महामारी से बचने के लिए यह निर्णय लिया गया है. जबकि, इस बार मेले का आयोजन नहीं होगा. बग्वाल खेलने के लिए मात्र 4 खाम और 7 थोकों के लोग शामिल होंगे. मां बारही की पूजा-अर्चना के साथ सांकेतिक बग्वाल होगी.

मान्यता है कि देवीधुरा क्षेत्र में नरमेध यज्ञ हुआ करता था. जिस कारण यहां नर बलि दी जाती थी. चम्याल खाम की एक वृद्ध महिला का एक पोता था. जिसने मां बाराही से प्रार्थना की थी. जिसके बाद मां बाराही ने उसे सपने में दर्शन दिया और समस्त गांव वालों के साथ मिलकर बग्वाल के आयोजन करने के लिए कहा था. तब से ही यह परंपरा देवीधुरा में चली आ रही है. बग्वाल मेला तब तक नहीं रुकता है जब तक एक आदमी के बराबर खून नहीं निकल जाता है. ये परंपरा अतीत से ही चली आ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.