चंपावत: जिले के सीमांत नगर टनकपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लोगों सभासद हुमा अंसारी के पति वकील अंसारी को पीटने के लिए उनके पीछे भाग रहे है. वकील अंसारी ने इस मामले में कुछ लोगों के खिलाफ शिकायत की है. पुलिस ने 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक बस स्टेशन के पीछे स्थित इमली पड़ाव वॉर्ड-4 के क्षेत्र को प्रशासन को कोरोना के लिहाज से माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. कुछ लोग कंटेनमेंट जोन की सीमा लांघ कर बाहर जा रहे थे. जिन्हें सभासद पति ने समझाने के प्रयास किया. इसको लेकर दोनों के बीच बहस होने लगी. जो कुछ ही देर में मारपीट में बदल गई.
पढ़ें- टिहरी: गहरी खाई में गिरा मैक्स वाहन, सात लोग घायल
वकील अंसारी अपनी जान बचाने के लिए वहां से भागे तो वे लोग भी उन्हें पीटने के लिए उनके पीछे भागने लगे. हालांकि मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस आ गई थी, जिसके बाद मामला शांत हुआ और वकील अंसारी की जान बच सकी. इसी पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वकील अंसारी की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में नईम, रेशू, नासिर, शाहिद और प्रीति सक्सेना के अलावा 25 अन्य लोगों के खिलाफ धारा 147 समेत 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. टनकपुर कोतवाली के प्रभारी अधिकारी योगेश दत्त ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.