ETV Bharat / state

चैकुनी गांव में युवाओं ने खोजा चंद शासकों के समय का शिव मंदिर, ये है विशेषता - Historian Dr. Prashant Joshi

चंपावत जनपद के चैकुनी गांव के युवाओं को पंचायतन शैली में बना एक प्रचीन शिव मंदिर मिला है. ग्रामीणों के मुताबिक यह शिव मंदिर कुमाऊं के चंद शासकों के समय का है.

Chaikuni old temple found
Chaikuni old temple found
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 2:59 PM IST

Updated : Apr 17, 2021, 2:28 PM IST

चंपावत: जनपद के चैकुनी गांव के युवाओं ने गांव में ही चंद शासकों के समय का प्राचीन शिव मंदिर खोज निकाला है, जो क्षेत्र समेत पूरे जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है. चैकुनी गांव पौराणिक कूर्मनगरी और कुमाऊं के चंद शासकों की प्रारंभिक राजधानी रह चुके चम्पावत का एक खूबसूरत गांव है. भगवान विष्णु के कूर्मअवतार की पावन तपस्थली माने जाने वाले क्रान्तेश्वर पर्वत की गोद मे बसे इस गांव की बात ही कुछ और ही है.

चैकुनी गांव में युवाओं ने खोजा चंद शाशकों के समय का शिव मंदिर.

पंचायतन शैली में चंद शासकों द्वारा बना शिव मंदिर भी इस गांव में महादेव के आशीर्वाद को प्रतिबिंबित करता है. इस मंदिर की दीवार में चंद शासक अभयचन्द्र का शके 1298 का अभिलेख भी उत्कीर्णित हैं, जिसमें उसकी पत्नी रमा देवी का उल्लेख हैं, जो वीरब्रह्मदेव की पुत्री थी.

Chaikuni old temple found
12वीं सदी का है शिव मंदिर.

चैकुनी के ग्रामवासी आज भी अपनी इन सांस्कृतिक विरासतों के लिए कितने जागरूक हैं. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले कुछ ही महीनों के भीतर यहां के युवाओं ने एक 12वीं सदी का आयताकार सोपान युक्त नौला और आज ही लगभग इसी समय का एक लघुदेवालय भी जमीन से खोद निकाला है.

Chaikuni old temple found
गणेश जी की दुर्लभ प्रतिमा के साथ कई अन्य प्रतिमाएं एवं मन्दिर के अवशेष भी मिले.

पढ़ें- शासन का DM को आदेश, रोज एक से दो घंटे कार्यालय में सुनें जन समस्याएं

इतिहासकार डॉ. प्रशांत जोशी ने बताया कि ग्रामवासियों के अथक परिश्रम से जमीन से गणेश जी की दुर्लभ प्रतिमा के साथ कई अन्य प्रतिमाएं एवं मन्दिर के अवशेष भी मिले हैं, जिनका अध्ययन करने पर महत्वपूर्ण जानकारी तो मिलेगी, साथ ही शोध छात्रों को सहायता भी मिलेगी.

मंगलवार को एडीएम त्रिलोक सिंह भदौरिया के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम गांव का मुआयना करने पहुंची. एडीएम ने बताया कि पुरातत्व विभाग को शीघ्र गांव का दौरा करने के लिए निर्देशित किया जाएगा.

चंपावत: जनपद के चैकुनी गांव के युवाओं ने गांव में ही चंद शासकों के समय का प्राचीन शिव मंदिर खोज निकाला है, जो क्षेत्र समेत पूरे जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है. चैकुनी गांव पौराणिक कूर्मनगरी और कुमाऊं के चंद शासकों की प्रारंभिक राजधानी रह चुके चम्पावत का एक खूबसूरत गांव है. भगवान विष्णु के कूर्मअवतार की पावन तपस्थली माने जाने वाले क्रान्तेश्वर पर्वत की गोद मे बसे इस गांव की बात ही कुछ और ही है.

चैकुनी गांव में युवाओं ने खोजा चंद शाशकों के समय का शिव मंदिर.

पंचायतन शैली में चंद शासकों द्वारा बना शिव मंदिर भी इस गांव में महादेव के आशीर्वाद को प्रतिबिंबित करता है. इस मंदिर की दीवार में चंद शासक अभयचन्द्र का शके 1298 का अभिलेख भी उत्कीर्णित हैं, जिसमें उसकी पत्नी रमा देवी का उल्लेख हैं, जो वीरब्रह्मदेव की पुत्री थी.

Chaikuni old temple found
12वीं सदी का है शिव मंदिर.

चैकुनी के ग्रामवासी आज भी अपनी इन सांस्कृतिक विरासतों के लिए कितने जागरूक हैं. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले कुछ ही महीनों के भीतर यहां के युवाओं ने एक 12वीं सदी का आयताकार सोपान युक्त नौला और आज ही लगभग इसी समय का एक लघुदेवालय भी जमीन से खोद निकाला है.

Chaikuni old temple found
गणेश जी की दुर्लभ प्रतिमा के साथ कई अन्य प्रतिमाएं एवं मन्दिर के अवशेष भी मिले.

पढ़ें- शासन का DM को आदेश, रोज एक से दो घंटे कार्यालय में सुनें जन समस्याएं

इतिहासकार डॉ. प्रशांत जोशी ने बताया कि ग्रामवासियों के अथक परिश्रम से जमीन से गणेश जी की दुर्लभ प्रतिमा के साथ कई अन्य प्रतिमाएं एवं मन्दिर के अवशेष भी मिले हैं, जिनका अध्ययन करने पर महत्वपूर्ण जानकारी तो मिलेगी, साथ ही शोध छात्रों को सहायता भी मिलेगी.

मंगलवार को एडीएम त्रिलोक सिंह भदौरिया के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम गांव का मुआयना करने पहुंची. एडीएम ने बताया कि पुरातत्व विभाग को शीघ्र गांव का दौरा करने के लिए निर्देशित किया जाएगा.

Last Updated : Apr 17, 2021, 2:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.