चंपावत: देवीधुरा में आप पार्टी के कार्यकर्ता राजेन्द्र बिष्ट अपने साथियों के साथ इस कड़कड़ाती ठंड में 3 दिन से अनशन पर बैठे हैं. वे देवीधुरा डिग्री कॉलेज को पीजी का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाया कि पाटी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन,एक्सरे,खून जांच, स्त्रीरोग एवं नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सकों का अभाव है. उन्होंने शासन-प्रशासन से इन समस्या को जल्द दूर करने मांग की.
राजेंद्र बिष्ट का कहना है कि जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली सूबे की सरकार वास्तविकता में जीरो सेंस वाली सरकार साबित हो चुकी है. पूरे प्रदेश की जनता त्रस्त है, इससे ज्यादा दुर्भाग्य की बात क्या होगी कि उत्तराखंड के कोने-कोने में सड़क, पानी, स्कूल, अस्पताल और रोजगार को लेकर लोग धरना दे रहे हैं.
पढ़ें-कोरोना का डर: हरदा ने अगले 10 दिन तक कम कीं सार्वजनिक गतिविधियां
उन्होंने कहा कि मांग पूरी नहीं होने तक अनशन जारी रखने की बात कही.