चम्पावतः सूबे भर के दुग्ध व्यवसाय से जुड़े पशुपालकों के लिए दुग्ध संघ ने एक संगोष्ठी का आयोजन किया. जिसमें पीएंडआई के प्रबंधक डॉ. मोहनचंद और पीसी शर्मा ने डेयरी व्यवसाय से जुडे़ किसानों को पशुओ में होने वाली विभिन्न बीमारियों के साथ चारा खिलाने की विधि के बारे में बताया.
ये भी पढ़ेंःई-रिक्शा बना शहर का नया 'मर्ज', RTO जल्द करेगा कार्रवाई
इस दौरान उन्होंने बताया कि जिले के दुग्ध उत्पादकों के लिए बड़ी खुशी की बात है कि भारत सरकार ने उत्तराखंड डेयरी के उत्पाद आंचल पशु आहार को श्रेष्ठ गुणवत्ता के कारण क्वालिटी मार्क प्रदान किया है.
उन्होंने कहा कि आंचल पशु आहार पशुओं को खिलाने से पशु स्वस्थ रहता है और अधिक दूध देता है.