चंपावत: जिले में नेपाल सीमा से लगे बनबसा में सरकारी इंटर कॉलेज को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. प्रशासन की तरफ से इस सेंटर में 75 नेपाली मजदूरों को क्वारेंटाइन किया गया है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सभी मजदूरों का हर दिन मेडिकल चेक अप किया जा रहा है.
प्रदेश में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए हर जिले की सीमाएं सील कर दी गई हैं. इस दौरान चंपावत में बाहर से आए लोगों और यहां पर फंसे मजदूरों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है. इस दौरान इन लोगों का हर दिन मेडिकल चेकअप भी किया जा रहा है.
पढ़ें: एक्शन में उत्तराखंड पुलिस, दो जमातियों पर गैर इरादन हत्या का मुकदमा दर्ज
चंपावत जिले के नेपाल बॉर्डर से लगे बनबसा में पूर्णागिरि इंटर कॉलेज को स्थानीय प्रशासन ने अधिग्रहण कर क्वारंटाइन सेंटर बना दिया है. इस सेंटर में क्वारंटाइन किए गए लोगों को हर प्रकार की सुविधा की जा रही है.
बनबसा क्वारंटाइन सेंटर अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि अगर किसी भी सख्स में कोरोना के लक्षण सामने आते हैं तो उसे तत्काल आइसोलेट किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस सेंटर में 75 नेपाली मजदूरों को क्वारंटाइन किया गया है.