चंपावत: जिले में 24वें युवा महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिले भर के अलग-अलग ब्लॉकों से पहुंचे कलाकारों ने अपने नृत्य से दर्शकों का मनमोह लिया. कोरोना के कारण इस साल ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं न होकर जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिले के गोरलचोड मैदान में आयोजित प्रतियोगिता में जिले के चारों विकासखंडों की टीमों ने प्रतिभाग किया.
बता दें, कोरोना महामारी के कारण इस बार ब्लॉकों में युवा महोत्सव नहीं मनाया गया. जिसमें लोहाघाट विकासखंड की टीम को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया, जो 30 सितंबर से 4 जनवरी तक आयोजित प्रतियोगित की जाएंगी.
पढ़ें- हरिद्वार कुंभ को लेकर संतों से मिले केंद्रीय मंत्री निशंक
इस मौके पर जिले के युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में लोक नृत्य, लोक गायन, एकल नृत्य सहित विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में 5 कार्यक्रम होने हैं, जिसमे 12 विधाओं का प्रदर्शन किया.