चमोली: औली से घूमकर वापस लौट रहे चार युवकों को कर्णप्रयाग में अलकनंदा और पिंडर के संगम पर उतरकर सेल्फी खींचना महंगा पड़ गया. क्योंकि इस दौरान स्वतंत्र प्रिय सिंह नाम के एक युवक पैर फिसलने के कारण सीधे नदी गिर गया. वहीं, उसे बचाने के लिए उसके दोस्त ने भी नदी में छलांग लगा दी, लेकिन वो उसे बचाने में कामयाब नहीं हो पाया और युवक बहकर आगे चला गया.
पढ़ें- दून आईएसबीटी बाईपास रोड चौड़ीकरण कार्य को लगेंगे 'पंख', सड़क परिवहन मंत्रालय ने दिया ग्रीन सिग्नल
स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. एडीआरएफ और पुलिस की सयुक्त टीम स्वतंत्र प्रिय सिंह को खोजने में लगी हुई है. हालांकि, देर शाम तक उन्हें कोई कामयाबी नहीं मिली थी. कर्णप्रयाग के तहसीलदार सोहन सिंह रांगड़ ने बताया कि चारों युवक औली से घूमकर वापस अपने घर जा रहे थे. कर्णप्रयाग में अलकनंदा और पिंडर के संगम पर चारों फोटो खींचने के लिए रुक गए थे.
इस दौरान जैसे ही स्वतंत्र प्रिय सिंह सेल्फी लेने के लिए पानी मे उतरा तो उसका पैर फिसल गया. उसे डूबता देख अन्य दोस्त ने उसे बचाने की कोशिश की. लेकिन पानी के तेज बहाव में वह बह गया. अंधेरा होने के कारण शाम को रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया है. मंगलवार को सुबह को श्रीनगर तक अलकनंदा के तट तक एक बार फिर रेस्क्यू अभियान चलाया जाएगा.