चमोली: अब तक आपने पुलिसकर्मियों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरुक करते हुए देखा होगा, लेकिन अब ये काम भगवान खुद कर रहे हैं. सोमवार को गोपेश्वर और कर्णप्रयाग नगर क्षेत्र में परिवहन विभाग के अनोखे तरीके ने सभी लोगों को हैरत में डाल दिया. यहां गणेश और यमराज की वेशभूषा में परिवहन विभाग के कर्मचारी लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने का संदेश दे रहे हैं.
लोगों को बताया गया कि ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने पर ही दुर्घटनाएं होती हैं. दुर्घटना होने के बाद मरने वाले शख्स को यमराज उठा ले जाते हैं. वहीं, भगवान गणेश जी की वेशभूषा से ये संदेश देने का प्रयास किया गया कि गणेश जी को तो दूसरा सिर मिल गया था, लेकिन आप को नहीं मिल सकता.
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के नेतृत्व में परिवहन एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में गोपेश्वर पेट्रोल पंप के निकट और बस स्टेशन पर लोगों को जागरुक करने का काम किया गया. यातायात नियमों का पालन करने, वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने और यातायात नियमों का पूरी तरह से पालन करने के प्रति जागरूक किया गया. वहीं, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत दोपहिया वाहन चला रही बालिकाओं को जिलाधिकारी ने हेलमेट देकर ट्रैफिक नियमों का पालन करने पर जोर दिया.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के सभी डिग्री कॉलेजों में मोबाइल इस्तेमाल पर लगेगी रोक, जानिए क्यों
चमोली जिले की एआरटीओ आल्विन रॉक्सी ने बताया कि 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के प्रति जागरुक किया. सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान वाहन चालकों और आम जनता को पर्चे पोस्टर और बैनर के माध्यम से जागरूक किया गया. विभाग के प्रवर्तन दल ने सीट बेल्ट और हेलमेट न पहनने पर कारवाई भी की.
गोपेश्वर और कर्णप्रयाग नगर क्षेत्रों में जागरुकता अभियान के तहत सोमवार को यातायात नियमों का पालन न करने पर लगभग 20 वाहनों के चालान किए गए. इसके साथ ही बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने पर 15 लोगों के लाइसेंस निलंबन की भी कार्रवाई की गई. बता दें कि परिवहन विभाग के विपुल शर्मा गणेश जी तथा राकेश नेगी यमराज की वेशभूषा में लोगों जागरुक करते दिखे. इस दौरान डीपीओ संदीप कुमार, एआरटीओ आल्विन रॉक्सी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.