चमोली: हेलंग के पास 520 मेगावाट की एनटीपीसी जल विद्युत परियोजना में काम कर रहे मजदूरों को पिछले चार महीने से वेतन नहीं मिला है. ऐसे में मजदूरों ने वेतन की मांग को लेकर फिटवेल कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की.
मजदूरों का कहना है कि कोरोना की वजह से एक तो सभी लोग परेशान हैं. वहीं दूसरी तरफ जल विद्युत परियोजना एनटीपीसी की सहायक कंपनी (फिटवल) मजदूरों का वेतन नहीं दे रही है. फिटवेल कंपनी में कार्यरत मजदूरों का आरोप है कि 150 मजदूरों को बीते चार महीने से वेतन नहीं मिला है. ऐसे में उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.
पढ़ें- PPE KIT के नाम पर निजी अस्पतालों में लूट, आंख मूंदे है सरकार
मजूदरों ने चेतावनी दी है कि यदि उन्हें वेतन नहीं दिया गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे. गुरुवार को भी उन्होंने पावर हाउस साइट में विरोध प्रदर्शन किया.