चमोली: मल्ला मोख ग्रामसभा के बारो गांव में युवती ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि 21 साल की युवती खेत में कर वापस घर लौटी थी. इसी दौरान उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया.
काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर युवती के माता-पिता ने आवाज दी. कोई जवाब नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो देखा युवती बेहोश पड़ी थी.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: न काष्ठ रहा न कलाकार, अंतिम सांसें गिन रहा पुश्तैनी विरासत
108 एंबुलेंस की सहायता से ग्रामीणों ने युवती को सीएचसी घाट पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर भेजा है. फिलहाल पुलिस खुदकुशी के कारणों का पता लगाने में जुटी है.