चमोली: बद्रीनाथ धाम की यात्रा इन दिनों चरम पर है. जहां देश-विदेश के हजारों तीर्थयात्री भगवान बद्रीविशाल के दर्शन कर कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं. वहीं, इनदिनों बदरीनाथ धाम क्षेत्र में सीवर लाइन जगह-जगह लीक हो रही हैं. जिससे यहां आने वाले तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि गंगा नदी को स्वच्छ रखने की शुरुवात बदरीनाथ धाम से की गई थी. जिसके चलते बदरीनाथ धाम में स्थित होटलों को सीवर लाइन से जोड़ा गया था. लेकिन सीवर लाइनों के चालू होने के कुछ ही समय बाद जगह-जगह से लीक हो लगी है. जिसके चलते लीकेज सीवर लाइन से मलमूत्र बदरीनाथ धाम की सड़कों पर बह रहा है. साथ ही कई जगहों पर सीवर सीधे अलकनंदा नदी में प्रवाहित हो रहा है
ऐसे में तीर्थयात्रियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों और व्यवसायियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके चलते लोग नगरपंचायत और प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगा रहे हैं.
बता दें कि बीते वर्ष 2017 में भी बद्रीनाथ धाम से सीवर लीकेज की दिक्कतें सामने आई थी. उस समय बदरीनाथ धाम के प्राचीन कूर्म धारे से भी सीवर बह रहा था, आनन-फानन में विभाग ने लीकेज सीवर ठीक कराए थे. लेकिन स्थानीय लोगों और तीर्थयात्रियों ने कूर्म धारे का पानी पीना बंद कर दिया है.