थराली: चमोली जिले के दूरस्थ विकासखण्ड देवाल के ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू के उत्तराखंड प्रदेश प्रमुख संगठन का प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने पर क्षेत्रीय जनता ने खुशी जताई है. प्रमुख संगठन के नए प्रदेश अध्यक्ष के देवाल पहुंचने पर देवाल की जनता ने दर्शन दानू का जोरदार स्वागत किया. यहां पहुंचने पर क्षेत्रीय लोगों ने फूल मालाओं से ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू का स्वागत कर जमकर आतिशबाजी भी की. जिसके बाद समर्थकों ने देवाल बाजार में जुलूस निकालकर अपना उत्साह जाहिर किया.
विजय जुलूस के बाद नए प्रमुख संगठन के प्रदेश अध्यक्ष का संबोधन विकासखंड सभागार देवाल में हुआ जहां दर्शन दानू ने स्थानीय जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देवाल की जनता ने उन्हें ब्लॉक प्रमुख के पद से नवाजा था. इस विश्वास का नतीजा है कि उत्तराखंड के भी 95 ब्लॉक प्रमुखों ने देवाल से ब्लॉक प्रमुख को अपना प्रदेश अध्यक्ष चुना ऐसे में उनकी जिम्मेदारी होगी कि अब देवाल के साथ साथ उत्तराखंड के 95 विकासखण्डों की आवाज प्रदेश में मुखर करेंगे.
ये भी पढ़ें: तीन घंटे बाधित रहा बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग, लगाया मनमानी का आरोप
उन्होंने कहा कि प्रमुख निधि बढ़ाये जाने,पंचायतों के अधिकार उन्हें वापस किये जाने और राष्ट्र की इकाई गांव के सर्वांगीण विकास के लिए लड़ाई लड़ी जाएगी. इस दौरान हर मंच से पंचायतों और विकासखंड के सशक्तिकरण के लिए आवाज उठाई जाएगी.
ये भी पढ़ें:थराली: वन सरपंच चुनाव पर शुरू हुई 'महाभारत', ग्रामीणों ने SDM से लगाई गुहार
बता दें कि गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर में छात्रसंघ महासचिव रहे दर्शन दानू त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2019 में वोटिंग क्षेत्र पंचायत सीट से क्षेत्र पंचायत सदस्य चुने गए. जिसके बाद निर्विरोध रूप से देवाल विकासखण्ड के सबसे कम उम्र के ब्लॉक प्रमुख चुने गए. निर्विरोध प्रमुख निर्वाचित हुए दर्शन दानू इकलौते ऐसे नेता रहे, जिन्हें देवाल में भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों का समर्थन प्राप्त हुआ.