ETV Bharat / state

गोपेश्वर नगर पालिका अध्यक्ष और लक्सर में सभासद के लिए वोटिंग, 14 जून को होगी मतगणना - Voting in Laksar

चमोली जनपद के गोपेश्वर नगर पालिका परिषद के उपचुनाव को लेकर मतदान संपन्न हो गया है. उपचुनाव में 34.85 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट किया. लक्सर में भी सभासद पद के लिए मतदान किया गया. यहां 57.50 प्रतिशत मतदान हुआ है. यहां भी 14 जून को मतगणना होगी.

Gopeshwar Municipality by election
गोपेश्वर नगर पालिका
author img

By

Published : Jun 12, 2022, 8:38 PM IST

चमोली/लक्सर: नगर पालिका परिषद गोपेश्वर में अध्यक्ष पद के लिए उपचुनाव (Gopeshwar Municipality by election) के तहत मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. उपचुनाव में 34.85 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट किया. रविवार आज सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ. उपचुनाव में महिलाओं की तुलना में पुरुष मतदाताओं ने अधिक संख्या में मतदान किया.

गोपेश्वर नगर पालिका में 6,580 पुरुष तथा 6323 महिला मतदाता सहित कुल 12903 मतदाता थे, जिसमें से 2122 महिला तथा 2375 पुरुष सहित कुल 4497 मतदाताओं ने मतदान किया. नगर निकायों के वर्ष 2018 में हुए सामान्य निर्वाचन में नगर पालिका परिषद गोपेश्वर में 59.27 प्रतिशत मतदान हुआ था, जिसमें 3,833 महिला और 3,813 पुरुष सहित कुल 7646 मतदाताओं ने मतदान किया था. मतपेटियों को राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज गोपेश्वर में बनाये गए स्ट्रॉग रूम में सील करके कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में रखा जाएगा. मतगणना 14 जून को होगी.
पढ़ें- केंद्रीय मंत्री प्रह्वाद जोशी का उत्तराखंड दौरा, CM धामी ने की मुलाकात, टिहरी में करेंगे प्रवास

लक्सर में भी रविवार को लक्सर विकासखंड कार्यालय में सभासद पद के लिए सुबह आठ बजे से दो बूथों पर मतदान कराया गया. उपचुनाव में मतदाताओं ने अधिक रूचि नहीं दिखाई. सुबह मतदान शुरू होने से लेकर शाम 5 बजे तक धीमी गति से मतदान हुआ. शाम पांच बजे तक वॉर्ड के कुल 1518 मतों में से केवल 873 (57.50 प्रतिशत) मतदाताओं ने ही अपने मत का प्रयोग किया. सहायक निर्वाचन अधिकारी नायब तहसीलदार लक्सर रमेशचंद्र नौटियाल ने बताया कि 14 जून को मतगणना होगी.

बता दें, साल 2018 के निकाय चुनाव में लक्सर के वॉर्ड चार शिवपुरी पूर्वी से भाजपा की नीता पांचाल सभासद का चुनाव जीतीं थी. गत वर्ष नगर निवासी एक व्यक्ति ने नीता को तीसरा बच्चा होने की शिकायत शासन से की थी. जांच में इसकी पुष्टि होने पर जुलाई 2021 में शासन ने नीता पांचाल का निर्वाचन रद्द कर दिया था. तभी से यह सीट खाली चल रही है.

गत माह शासन के आदेश पर वॉर्ड में उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई थी. उपचुनाव में भाजपा ने नीता पांचाल की सास मालवती देवी को अपना प्रत्याशी बनाया था. इनके अलावा निर्दलीय पूजा पांचाल व नीरू गोयल चुनाव मैदान में हैं.

चमोली/लक्सर: नगर पालिका परिषद गोपेश्वर में अध्यक्ष पद के लिए उपचुनाव (Gopeshwar Municipality by election) के तहत मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. उपचुनाव में 34.85 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट किया. रविवार आज सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ. उपचुनाव में महिलाओं की तुलना में पुरुष मतदाताओं ने अधिक संख्या में मतदान किया.

गोपेश्वर नगर पालिका में 6,580 पुरुष तथा 6323 महिला मतदाता सहित कुल 12903 मतदाता थे, जिसमें से 2122 महिला तथा 2375 पुरुष सहित कुल 4497 मतदाताओं ने मतदान किया. नगर निकायों के वर्ष 2018 में हुए सामान्य निर्वाचन में नगर पालिका परिषद गोपेश्वर में 59.27 प्रतिशत मतदान हुआ था, जिसमें 3,833 महिला और 3,813 पुरुष सहित कुल 7646 मतदाताओं ने मतदान किया था. मतपेटियों को राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज गोपेश्वर में बनाये गए स्ट्रॉग रूम में सील करके कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में रखा जाएगा. मतगणना 14 जून को होगी.
पढ़ें- केंद्रीय मंत्री प्रह्वाद जोशी का उत्तराखंड दौरा, CM धामी ने की मुलाकात, टिहरी में करेंगे प्रवास

लक्सर में भी रविवार को लक्सर विकासखंड कार्यालय में सभासद पद के लिए सुबह आठ बजे से दो बूथों पर मतदान कराया गया. उपचुनाव में मतदाताओं ने अधिक रूचि नहीं दिखाई. सुबह मतदान शुरू होने से लेकर शाम 5 बजे तक धीमी गति से मतदान हुआ. शाम पांच बजे तक वॉर्ड के कुल 1518 मतों में से केवल 873 (57.50 प्रतिशत) मतदाताओं ने ही अपने मत का प्रयोग किया. सहायक निर्वाचन अधिकारी नायब तहसीलदार लक्सर रमेशचंद्र नौटियाल ने बताया कि 14 जून को मतगणना होगी.

बता दें, साल 2018 के निकाय चुनाव में लक्सर के वॉर्ड चार शिवपुरी पूर्वी से भाजपा की नीता पांचाल सभासद का चुनाव जीतीं थी. गत वर्ष नगर निवासी एक व्यक्ति ने नीता को तीसरा बच्चा होने की शिकायत शासन से की थी. जांच में इसकी पुष्टि होने पर जुलाई 2021 में शासन ने नीता पांचाल का निर्वाचन रद्द कर दिया था. तभी से यह सीट खाली चल रही है.

गत माह शासन के आदेश पर वॉर्ड में उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई थी. उपचुनाव में भाजपा ने नीता पांचाल की सास मालवती देवी को अपना प्रत्याशी बनाया था. इनके अलावा निर्दलीय पूजा पांचाल व नीरू गोयल चुनाव मैदान में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.