चमोलीः उत्तराखंड में 11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होने हैं. इसी को लेकर चुनाव आयोग और प्रशासन वोटरों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील कर रहा है. गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान राजकीय बालिका इंटर कालेज गोपेश्वर की कई छात्राओं ने रंगोली, पोस्टर और मेंहदी प्रतियोगिता में भाग लिया. वहीं, जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के प्रत्येक मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता रथ को रवाना किया.
जिला निर्वाचन विभाग स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए अभियान चला रहा है. इसी को लेकर गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में वॉल पेंटिंग, पोस्टर प्रतियोगिताएं, कार्टून, मेंहदी, रंगोली प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं. जिसमें स्कूली छात्रों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने भी स्कूली बच्चों से अपने हाथ पर मतदान का फिंगर सिंबल बनवाकर मतदान करने की अपील की.
ये भी पढ़ेंःबेस अस्पताल में इलाज के दौरान जच्चा और बच्चा की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्ट्रेट में ज्यादा संख्या में दूर-दूराज से लोग पहुंचते हैं. इसी को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें पोस्टर, रंगोली, मेंहदी आदि में छात्राओं की काफी भागीदारी देखने को मिली. इससे उम्मीद है कि लोग मतदान के लिए जागरूक होंगे. साथ ही बताया यहां से मतदाता जागरूकता रथ को रवाना किया गया है. ये रथ सभी ब्लॉकों में जाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक करेगा.