थराली: थराली सोल डुंग्री रतगांव मोटर मार्ग 3 माह से बंद है. जिससे ग्रामीणों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी रविंद्र जुवांठा को एक ज्ञापन सौंपा है. साथ ही अवगत कराया है कि सैकड़ों टन आलू और राजमा का उत्पादन होता है, लेकिन सड़क बंद होने के कारण किसानों का आलू सड़ने की कगार पर है. जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान होने की आशंका है. जिस पर उपजिलाधिकारी ने सड़क खोलने का आश्वासन दिया है.
रतगांव के ग्राम प्रधान महिपाल सिंह फर्स्वाण के नेतृत्व में विरेंद्र सिंह, मोहन सिंह और राजेंद्र सिंह ने उपजिलाधिकारी से भेंट कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें कहा गया है कि इसी वर्ष 13 जुलाई से डुंग्री-रतगांव सड़क बंद पड़ी हुई है. जिससे काश्तकारों और बीमार व्यक्तियों को तहसील मुख्यालय थराली आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं.
ग्राम प्रधान ने बताया कि बुरसोल गांव के ग्रामीणों द्वारा भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में बिना सुरक्षात्मक कार्य किए बगैर सड़क खोलने से मना किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस समस्या से निपटने के लिए 3 नवंबर को दोनों गांवों के बीच ढाडरबगड़ में एक बैठक रखी गई है. जिसमें तहसील प्रशासन एवं लोनिवि थराली के अधिकारियों को इस बैठक में मौजूद रहने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: सभासद जसवीर कौर ने कहा- नशे की रानी बन गई है मसूरी, महिलाओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
जिस पर एसडीएम ने दोनों विभागों के अधिकारियों को मौजूद रहने की बात कही. उन्होंने बताया कि बुरसोल भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का भूगर्भीय सर्वेक्षण करवाया गया था. जिसमें भूगर्भीय विभाग ने सुरक्षात्मक कार्य करवाने की अनुशंसा की है. एसडीएम ने प्रतिनिधि मंडल को जल्द सड़क खुलवाने का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ें: Bageshwar by election 2023: कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, CEO को भेजा ज्ञापन