गैरसैंण: जोशीमठ ब्लॉक के दूरस्थ क्षेत्र डुमक कलगोट के ग्रामीण सड़क निर्माण की मांग को लेकर आज जिला मुख्यालय गोपेश्वर पहुंचे. इस दौरान ग्रामीण गोपीनाथ मंदिर से जुलूस प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय भी पहुंचे. ग्रामीणों का कहना है कि 2010 से वर्तमान समय तक सड़क निर्माण का कार्य कागजों में दिखाया जा रहा है, लेकिन वो 10 से 15 किमी पैदल चलने को मजबूर हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में शासन-प्रशासन को कई बार ज्ञापन सौंपा गया है और आंदोलन के साथ-साथ लोकसभा चुनाव बहिष्कार की भी चेतावनी दी गई, लेकिन इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. ऐसे में जल्द से जल्द मोटर मार्ग का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाना चाहिए. जिससे उन्हें पलायन करने के लिए मजबूर न होना पड़े. बता दें कि डुमक गांव के ग्रामीण पिछले 3 हफ्तों से सड़क की मांग को लेकर धरना और युवक पदयात्रा कर रहे हैं, लेकिन फिर भी शासन-प्रशासन आंखे मूंदे बैठा है.
स्थानीय जनप्रतिनिधि लक्ष्मण नेगी ने बताया कि सरकार ग्रामीणों की समस्याओं को अनदेखा कर रही है. जिसके कारण ग्रामीणों का आक्रोश आज सड़कों पर उतरा है. उनका आंदोलन सेंजी लगा बेमरु मोटर मार्ग को लेकर है. सरकार आज तक डुमक गांव को मोटर मार्ग से जोड़ नहीं पाई है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सड़क योजना विभाग द्वारा सड़क का संरेखण बदला जा रहा है. ग्रामीणों की मांग है कि पुराने संरेखण के तहत ही मोटर मार्ग का निर्माण कार्य किया जाए.
ये भी पढ़ें: डोईवाला शुगर मिल के गेट पर किसानों का धरना, गन्ने का समर्थन मूल्य ₹500 करने की मांग
क्षेत्रीय विधायक राजेन्द्र सिंह भंडारी ने कहा कि यह सड़क विगत 15 वर्षों से विचाराधीन है. जहां से पूर्व में रोड का संरेखण स्वीकृत हुआ था, वहां से विभाग द्वारा सड़क नहीं काटी जा रही है. जिससे ग्रामीणों और क्षेत्री वासियों में आक्रोश व्याप्त है.
ये भी पढ़ें: फिर एक्शन में किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़, कार्यकर्ताओं के साथ दिया धरना, राज्य सरकार को घेरा