चमोली: ऑलवेदर सड़क परियोजना के तहत बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार्य जोरों पर है. लिहाजा इसके लिए बेडुबगड स्थित गौ-चर की भूमि में हॉट मिक्स प्लांट लगाया गया है. जिससे लगातार धुआं निकल रहा है. धुआं निकलने से आस-पास के गांवों में रहने वाले लोगों का जीना मुहाल हो गया है. इतना ही नहीं मामले को लेकर स्थानीय लोग डीएम से भी शिकायत कर चुके हैं. जिस पर डीएम ने हॉट मिक्स प्लांट को बंद करने के आदेश दिए थे, लेकिन हॉट मिक्स प्लांट संचालक इस आदेश को अनसुना कर रहे हैं.
दरअसल, इन दिनों ऑलवेदर सड़क परियोजना के तहत बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग का चौड़ीकरण का कार्य जारी है. जहां तैयार हो चुकी सड़क पर डामरीकरण का काम किया जाना है. जिसे लेकर संबंधित कंपनी ने हाईवे के किनारे आबादी के पास ही हॉट मिक्स प्लांट लगाया है. प्लांट के चालू होते ही आसपास के गांवों में धुआं फैल रहा है. जिसके बाद आसपास के वातावरण में भारी मात्रा में प्रदूषण फैलने की शिकायत ग्रामीणों ने डीएम स्वाति एस भदौरिया से की है.
पढ़ें: कोरोना से लड़ने में मदद करेगा योग, पालिकाध्यक्ष ने की शुरुआत
यह प्लांट एसडीएम सदर चमोली के कार्यालय से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. पहले भी जिलाधिकारी ने प्लांट को बंद करवाने के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिए थे, लेकिन ग्रामीणों के अनुसार हॉट मिक्स प्लांट सुबह और रात को रोजाना संचालित किया जा रहा है. ऐसे में अब एसडीएम बुसरा अंसारी की कार्य प्रणाली भी सवालों के घेरे में है.
वहीं, मामले पर डीएम स्वाति एस भदौरिया ने स्थानीय लोगों की शिकायत पर एक बार फिर मौके पर एसडीएम से निरीक्षण करवाए जाने की बात कही है. साथ ही जांच में दोषी पाए जाने पर हॉट मिक्स प्लांट पर कार्रवाई करने की भी बात कही है.