चमोली: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पीपलकोटी से आगे चाड़ा नाम की जगह पर एक अज्ञात वाहन के अलकनंदा नदी में गिरने की सूचना है. एनडीआरएफ और पुलिस के जवान घटना की सूचना पाकर रेस्क्यू में जुटे हुए हैं. हालांकि अभी तक वाहन के बारे में किसी तरह की सूचनी नहीं मिल पाई है. दुर्घटना स्थल के ठीक सामने स्थित मठ गांव के लोगों ने गाड़ी को अलकनंदा नदी में गिरते हुए देखा. जिसके बाद घटना की सूचना प्रशासन को दी गई.
चमोली कोतवाली प्रभारी महेश लखेड़ा ने बताया कि बीते शनिवार देर रात बदरीनाथ हाईवे पर पीपलकोटी के पास चाड़ा नाम की जगह पर एक अज्ञात वाहन के नदी में गिरने की सूचना मिली. उन्होंने बताया अभी तक इस बारे में कोई सूचना नहीं है कि गाड़ी में कौन था और कितने लोग सवार थे? उन्होंने बताया कि पुलिस और एनडीआरएफ की टीम देर रात से ही रेस्क्यू में जुटी हुई है.
पढ़ें- विधायक जोशी ने आवास सचिव से की मुलाकात, ओटीएस लागू करने की अपील
वहीं, घटनास्थल पर सर्चिंग और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी एनडीआरएफ के टीम प्रभारी राजेन्द्र नेगी ने बताया कि उनकी टीम द्वारा खाई में उतरकर सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है. अभी तक दुर्घटनाग्रस्त वाहन के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है.