चमोलीः गैरसैंण में विधानसभा सत्र न करवाए जाने पर विरोध तेज हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार के इस फैसले का कड़ा विरोध किया है. सरकार के इस फैसले के खिलाफ हरदा ने गैरसैंण पहुंचकर सरकार को आड़े हाथों लिया. जिलेभर से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे हरीश रावत आज शाम से धरने पर बैठेंगे.
यह भी पढ़ेंः विधानसभा सत्र को लेकर सुरक्षा बलों की हुई ब्रीफिंग, SSP ने दिए दिशा निर्देश
गौरतलब है कि सरकार ने इस बार विधानसभा का सत्र गैरसैण में न कराने का फैसला लिया है. उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र देहरादून में हो रहा है. गैरसैंण के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा भवन के बाहर भी उपवास पर भी बैठेंगे. साथ ही पांच दिसम्बर को हरीश रावत का देहरादून में भी उपवास का कार्यक्रम है.
बता दें कि राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ठंड का हवाला देते हुए शीतकालीन सत्र गैरसैंण में करवाने से मना कर दिया था. जिसके बाद से ही हरीश रावत सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं.