ETV Bharat / state

चमोली: अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी, दो डंपर सीज - Tharali headlines

थराली में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तहसील प्रशासन ने दो डंपर को सीज कर दिया है.

Chamoli illegal mining news
सीज डंपर
author img

By

Published : Jan 20, 2020, 6:01 PM IST

चमोली: थराली में तहसील प्रशासन ने अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी की. इस दौरान उपजिलाधिकारी किशन सिंह नेगी ने कुलसारी के समीप खनन सामग्री ढोते दो डंपरों को पकड़ा. डंपर चालकों द्वारा वैध दस्तावेज न दिखाए जाने पर दोनों डंपरों को सीज कर दिया गया है.

उपजिलाधिकारी किशन सिंह नेगी ने बताया कि सीज किए गए दोनों डंपर गौचर से अवैध खनन सामग्री लेकर आ रहे थे. जिन्हें कुलसारी के समीप पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि डंपर चालकों से खनन सामग्री के दस्तावेज मांगे गए तो चालकों के पास किसी भी तरह के वैध दस्तावेज नहीं मिले. जिसके चलते दोनों डंपरों को सीज कर दिया गया है. साथ ही बताया कि पिछले एक माह में तहसील प्रशासन द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कुल पांच डंपर और एक जेसीबी सीज की गई है.

छापेमारी के दौरान अवैध खनन में लिप्त दो डंपर सीज.

ये भी पढ़ें: चीनी मिल के बाहर किसानों का हंगामा, पुलिस पर मारपीट का आरोप

बता दें कि पूरे जिले में खनन का कार्य बंद है. बावजूद अवैध खनन जोरों पर चल रहा है. साथ ही अवैध रूप से स्टोन क्रशर संचालित भी हो रहे हैं.

चमोली: थराली में तहसील प्रशासन ने अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी की. इस दौरान उपजिलाधिकारी किशन सिंह नेगी ने कुलसारी के समीप खनन सामग्री ढोते दो डंपरों को पकड़ा. डंपर चालकों द्वारा वैध दस्तावेज न दिखाए जाने पर दोनों डंपरों को सीज कर दिया गया है.

उपजिलाधिकारी किशन सिंह नेगी ने बताया कि सीज किए गए दोनों डंपर गौचर से अवैध खनन सामग्री लेकर आ रहे थे. जिन्हें कुलसारी के समीप पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि डंपर चालकों से खनन सामग्री के दस्तावेज मांगे गए तो चालकों के पास किसी भी तरह के वैध दस्तावेज नहीं मिले. जिसके चलते दोनों डंपरों को सीज कर दिया गया है. साथ ही बताया कि पिछले एक माह में तहसील प्रशासन द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कुल पांच डंपर और एक जेसीबी सीज की गई है.

छापेमारी के दौरान अवैध खनन में लिप्त दो डंपर सीज.

ये भी पढ़ें: चीनी मिल के बाहर किसानों का हंगामा, पुलिस पर मारपीट का आरोप

बता दें कि पूरे जिले में खनन का कार्य बंद है. बावजूद अवैध खनन जोरों पर चल रहा है. साथ ही अवैध रूप से स्टोन क्रशर संचालित भी हो रहे हैं.

Intro:दो ट्रक पकड़े
चमोली के थराली में तहसील प्रशासन ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है ,यहां उपजिलाधिकारी थराली किशन सिंह नेगी ने अवैध खनन ढ़ोते दो ट्रको को पकड़कर सीज कर दिया है।

आपको बता दे पूरे जिले में खनन बंद है। बावजूद अवैध रूप से चल रहे खनन जोरो पर चल रहा है।

इससे पूर्व भी पिंडर क्षेत्र में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद नजर होते आए हैं जहां क्षेत्र में अभी भी अवैध रूप से संचालित हो रहे स्टोन क्रेशर ,खनन इत्यादि होते रहते हैंBody:स्थान/ थराली

रिपोर्ट/ गिरीश चंदोला

स्लग-दो ट्रक पकड़े


एंकर-चमोली के थराली में तहसील प्रशासन ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है ,यहां उपजिलाधिकारी थराली किशन सिंह नेगी ने अवैध खनन ढ़ोते दो ट्रको को पकड़कर सीज कर दिया है।

आपको बता दे पूरे जिले में खनन बंद है। बावजूद अवैध रूप से चल रहे खनन जोरो पर चल रहा है।

इससे पूर्व भी पिंडर क्षेत्र में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद नजर होते आए हैं जहां क्षेत्र में अभी भी अवैध रूप से संचालित हो रहे स्टोन क्रेशर ,खनन इत्यादि होते रहते हैं। बावजूद अब कहीं न कहीं प्रशासन की आँख खुली है।

गौचर से थराली आ रहे खनन सामग्री सामग्री पकड़ी गई अब सवाल यह उठता है कि प्रशासन अवैध रूप से चल रहे खनन पर कितना शिकंजा कस पाता है।


Vo-उपजिलाधिकारी थराली ने बताया कि ट्रक गौचर से अवैध रूप से खनन सामग्री लेकर आ रहा था जिसे कुलसारी के समीप पकड़ा गया ,उन्होंने बताया कि ट्रक चालक से खनन सामग्री के रवने मांगे गए तो ट्रक चालक के पास किसी भी तरह का वैध दस्तावेज रवन्ने खनन सामग्री के नहीं मिले ,उपजिलाधिकारी थराली ने दोनों डंफरो को सीज कर तहसील परिसर में खड़ा करवा दिया है उपजिलाधिकारी थराली ने कहा कि पिछले एक माह में तहसील प्रशासन द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये कुल 5 डंपर ,और एक जेसीबी सीज की गई है।


Byte-किशन सिंह नेगी उपजिलाधिकारी थरालीConclusion:Vo-उपजिलाधिकारी थराली ने बताया कि ट्रक गौचर से अवैध रूप से खनन सामग्री लेकर आ रहा था जिसे कुलसारी के समीप पकड़ा गया ,उन्होंने बताया कि ट्रक चालक से खनन सामग्री के रवने मांगे गए तो ट्रक चालक के पास किसी भी तरह का वैध दस्तावेज रवन्ने खनन सामग्री के नहीं मिले ,उपजिलाधिकारी थराली ने दोनों डंफरो को सीज कर तहसील परिसर में खड़ा करवा दिया है उपजिलाधिकारी थराली ने कहा कि पिछले एक माह में तहसील प्रशासन द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये कुल 5 डंपर ,और एक जेसीबी सीज की गई है।


Byte-किशन सिंह नेगी उपजिलाधिकारी थराली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.