चमोलीः बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. यहां पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर सीधे अलकनंदा में जा गिरा. हादसे में चालक लापता बताया जा रहा है.
ये भी पढे़ंः यमुनोत्री हाईवे पर सड़क टूटने से नदी में गिरी पोकलैंड मशीन, चालक की मौत
जानकारी के मुताबिक हादसा बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चमोली कस्बे के पास हुआ है. बताया जा रहा है कि ट्रक ऋषिकेश से जोशीमठ की ओर जा रहा था.
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस रेस्क्यू अभियान में जुट गई है.