ETV Bharat / state

गोपेश्वर में ट्रेड फेयर का व्यापारियों ने किया विरोध, बाजार बंद करने की दी चेतावनी

गोपेश्वर में 1 दिसंबर से लगने वाले ट्रेड फेयर का व्यापारियों ने विरोध किया है. साथ ही जिला प्रशासन से मेले की अनुमति को रद्द करने की मांग की है. एसडीएम ने व्यापारियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन व्यापारी अपने मांग पर अड़े हुए हैं. व्यापारियों ने कहा अगर मेले को रद्द नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

Traders protest against trade fair in Gopeshwar
गोपेश्वर में ट्रेड फेयर का व्यापारियों ने किया विरोध
author img

By

Published : Nov 19, 2022, 9:01 PM IST

चमोली: 1 दिसंबर से पुलिस मैदान गोपेश्वर में प्रस्तावित ट्रेड फेयर (Proposed trade fair at Gopeshwar) का स्थानीय व्यापारियों ने विरोध करना शुरू कर दिया है. मेले के विरोध में आज पूरे दिन भर व्यापारियो ने अपनी दुकानें बंद रखी. जिसके बाद व्यापारी जुलूस के साथ प्रदर्शन करते हुए डीएम दफ्तर पहुंचे. जहां कार्यालय में जिलाधिकारी नहीं मिलने पर व्यापारियों ने डीएम आवास के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया.

जिसके बाद मौके पर पहुंचे चमोली उपजिलाधिकारी दीपक सैनी ने व्यापारियों को समझाने का प्रयास किया. उपजिलाधिकारी ने व्यापारियों से कहा मेले की अनुमति दी जा चुकी हैं. मेले में मनोरंजन के साधनों के अलावा दुकान न लगाने को लेकर विचार किया जा सकता हैं. वहीं, व्यापारी मेले की अनुमति रद्द करवाने की मांग पर अड़े रहे और कल से आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया. इस दौरान व्यापारियों ने एसपी से भी मुलाकात की.

ट्रेड फेयर का व्यापारियों ने किया विरोध.
ये भी पढ़ें: भगवानपुर में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा देह व्यापार, छापेमारी में 3 गिरफ्तार

बता दें कि गौचर मेले का समापन के बाद गोपेश्वर में भी 1 दिसंबर से 10 दिवसीय ट्रेड फेयर लगाने की अनुमति जिला प्रशासन ने मेला आयोजित करने वाली कंपनी को दे दी हैं. जिसमें झूलों के साथ करीब 400 से 500 दुकानें भी लगाई जाएगी. जिसका व्यापारी विरोध कर रहे हैं. व्यापारियों का कहना हैं कि मेले में लगने वाली दुकानों के कारण उन्हें बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है.

वहीं, कोरोना महामारी के कारण व्यापारी उबर भी नहीं पाए कि प्रशासन ने मेले की अनुमति दे दी है. व्यापारियों का कहना है कि अगर प्रशासन ने मेले की अनुमति रद्द नहीं की तो वो अनिश्चितकाल के लिए बाजार बंद कर देंगे और आंदोलन तेज करेंगे.

चमोली: 1 दिसंबर से पुलिस मैदान गोपेश्वर में प्रस्तावित ट्रेड फेयर (Proposed trade fair at Gopeshwar) का स्थानीय व्यापारियों ने विरोध करना शुरू कर दिया है. मेले के विरोध में आज पूरे दिन भर व्यापारियो ने अपनी दुकानें बंद रखी. जिसके बाद व्यापारी जुलूस के साथ प्रदर्शन करते हुए डीएम दफ्तर पहुंचे. जहां कार्यालय में जिलाधिकारी नहीं मिलने पर व्यापारियों ने डीएम आवास के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया.

जिसके बाद मौके पर पहुंचे चमोली उपजिलाधिकारी दीपक सैनी ने व्यापारियों को समझाने का प्रयास किया. उपजिलाधिकारी ने व्यापारियों से कहा मेले की अनुमति दी जा चुकी हैं. मेले में मनोरंजन के साधनों के अलावा दुकान न लगाने को लेकर विचार किया जा सकता हैं. वहीं, व्यापारी मेले की अनुमति रद्द करवाने की मांग पर अड़े रहे और कल से आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया. इस दौरान व्यापारियों ने एसपी से भी मुलाकात की.

ट्रेड फेयर का व्यापारियों ने किया विरोध.
ये भी पढ़ें: भगवानपुर में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा देह व्यापार, छापेमारी में 3 गिरफ्तार

बता दें कि गौचर मेले का समापन के बाद गोपेश्वर में भी 1 दिसंबर से 10 दिवसीय ट्रेड फेयर लगाने की अनुमति जिला प्रशासन ने मेला आयोजित करने वाली कंपनी को दे दी हैं. जिसमें झूलों के साथ करीब 400 से 500 दुकानें भी लगाई जाएगी. जिसका व्यापारी विरोध कर रहे हैं. व्यापारियों का कहना हैं कि मेले में लगने वाली दुकानों के कारण उन्हें बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है.

वहीं, कोरोना महामारी के कारण व्यापारी उबर भी नहीं पाए कि प्रशासन ने मेले की अनुमति दे दी है. व्यापारियों का कहना है कि अगर प्रशासन ने मेले की अनुमति रद्द नहीं की तो वो अनिश्चितकाल के लिए बाजार बंद कर देंगे और आंदोलन तेज करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.