चमोली: 1 दिसंबर से पुलिस मैदान गोपेश्वर में प्रस्तावित ट्रेड फेयर (Proposed trade fair at Gopeshwar) का स्थानीय व्यापारियों ने विरोध करना शुरू कर दिया है. मेले के विरोध में आज पूरे दिन भर व्यापारियो ने अपनी दुकानें बंद रखी. जिसके बाद व्यापारी जुलूस के साथ प्रदर्शन करते हुए डीएम दफ्तर पहुंचे. जहां कार्यालय में जिलाधिकारी नहीं मिलने पर व्यापारियों ने डीएम आवास के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया.
जिसके बाद मौके पर पहुंचे चमोली उपजिलाधिकारी दीपक सैनी ने व्यापारियों को समझाने का प्रयास किया. उपजिलाधिकारी ने व्यापारियों से कहा मेले की अनुमति दी जा चुकी हैं. मेले में मनोरंजन के साधनों के अलावा दुकान न लगाने को लेकर विचार किया जा सकता हैं. वहीं, व्यापारी मेले की अनुमति रद्द करवाने की मांग पर अड़े रहे और कल से आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया. इस दौरान व्यापारियों ने एसपी से भी मुलाकात की.
बता दें कि गौचर मेले का समापन के बाद गोपेश्वर में भी 1 दिसंबर से 10 दिवसीय ट्रेड फेयर लगाने की अनुमति जिला प्रशासन ने मेला आयोजित करने वाली कंपनी को दे दी हैं. जिसमें झूलों के साथ करीब 400 से 500 दुकानें भी लगाई जाएगी. जिसका व्यापारी विरोध कर रहे हैं. व्यापारियों का कहना हैं कि मेले में लगने वाली दुकानों के कारण उन्हें बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है.
वहीं, कोरोना महामारी के कारण व्यापारी उबर भी नहीं पाए कि प्रशासन ने मेले की अनुमति दे दी है. व्यापारियों का कहना है कि अगर प्रशासन ने मेले की अनुमति रद्द नहीं की तो वो अनिश्चितकाल के लिए बाजार बंद कर देंगे और आंदोलन तेज करेंगे.