ETV Bharat / state

उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड, चारों धामों में माइनस में पहुंचा तापमान, आदि कैलाश सबसे ठंडा - UTTARAKHAND WEATHER UPDATE

चारधाम में केदारनाथ और यमुनोत्री सबसे ठंडे, हेमकुंड साहिब में -9° सेल्सियस है तापमान, आदि कैलाश में -9° सेल्सियस और -19° सेल्सियस है तापमान

UTTARAKHAND WEATHER UPDATE
उत्तराखंड में ठंड (PHOTO- ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 5, 2024, 7:16 AM IST

Updated : Dec 5, 2024, 10:07 AM IST

उत्तराखंड: राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बिना बारिश और बर्फबारी के पड़ रही ठंड से लोगों को कंपकंपी छूट रही है. ठंड का आलम ये है कि उत्तराखंड में स्थित चारों धामों में तापमान माइनस में चल रहा है. केदारनाथ और यमुनोत्री सबसे ठंडे हैं.

चारों धामों में माइनस में है तापमान: केदारनाथ का न्यूनतम तापमान -7° सेल्सियस है. यहां दिन की धूप में आज अधिकतम तापमान 6° सेल्सियस रहेगा. उत्तरकाशी जिले में स्थित यमुनोत्री धाम में भी हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. यहां का न्यूनतम तापमान भी आज -7° सेल्सियस रहा. यहां का अधिकतम तापमान केदारनाथ से भी कम यानी सिर्फ 5° सेल्सियस रहेगा.

उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड (VIDEO- ETV Bharat)

बदरीनाथ धाम में भी ठंडक कम नहीं है. चमोली जिले में पहाड़ी इलाकों में जहां नदी और झरने का पानी जम गया है, वहीं बदरीनाथ धाम में न्यूनतम तापमान आज -6° सेल्सियस रहा. अधिकतम तापमान सिर्फ 6° सेल्सियस रहने का अनुमान है. गंगोत्री धाम में भी कड़ाके की ठंड है. यहां आज न्यूनतम तापमान -4° सेल्सियस है तो अधिकतम तापमान 9° सेल्सियस तक ही रहेगा.

हेमकुंड साहिब में -9° तापमान: उत्तराखंड के इन चार धामों से भी ज्यादा ठंड हेमकुंड साहिब में पड़ रही है. हेमकुंड साहिब का आज न्यूनतम तापमान -9° सेल्सियस रहा. यानी बर्फ जमने के लिए जरूरी तापमान से भी 9 डिग्री सेल्सियस नीचे. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि हेमकुंड साहिब में क्या हाल हैं. यहां का अधिकतम तापमान 3° डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

पर्यटक स्थलों में गुलाबी ठंड: पर्यटक स्थलों की बात करें तो आदि कैलाश में अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान माइनस में जा चुके हैं. यानी यहां का पानी जम चुका है. मसूरी, धनौल्टी और मुक्तेश्वर में भी बिना बारिश बर्फबारी के तापमान माइनस में चला गया है. नैनीताल, रानीखेत, कौसानी, मुनस्यारी और चकराता में घूमने लायक मौसम है.

मसूरी का न्यूनतम तापमान माइनस में: मसूरी का अधिकतम तापमान आज 12° सेल्सियस रहेगा तो न्यूनतम तापमान -2° सेल्सियस रहा. चोपता का अधिकतम तापमान आज 21° सेल्सियस रहेगा तो न्यूनतम तापमान 6° सेल्सियस रहा. धनौल्टी का अधिकतम तापमान आज 13° सेल्सियस रहेगा तो न्यूनतम तापमान -1° सेल्सियस रहा. चकराता का अधिकतम तापमान आज 15° सेल्सियस रहेगा तो न्यूनतम तापमान 1° सेल्सियस रहा.

मुक्तेश्वर में फ्रीजिंग प्वाइंट से नीचे गिरा तापमान: सरोवर नगरी नैनीताल का अधिकतम तापमान आज 16° सेल्सियस रहेगा तो न्यूनतम तापमान 2° सेल्सियस रहा. उधर नैनीताल के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान आज 14° सेल्सियस रहेगा तो न्यूनतम तापमान -1° सेल्सियस रहा.

रानीखेत कौसानी घूमने के लिए आदर्श मौसम: अल्मोड़ा जिले के पर्यटक स्थल रानीखेत का अधिकतम तापमान आज 19° सेल्सियस रहेगा तो न्यूनतम तापमान 2° सेल्सियस रहा. बागेश्वर जिले में स्थित कौसानी का अधिकतम तापमान आज 20° सेल्सियस रहेगा तो न्यूनतम तापमान 2° सेल्सियस रहा.

आदि कैलाश में दोनों तापमान माइनस में हैं: पिथौरागढ़ की शान मुनस्यारी का अधिकतम तापमान आज 16° सेल्सियस रहेगा तो न्यूनतम तापमान 2° सेल्सियस रहा. सबसे ठंडा आदि कैलाश है. पिथौरागढ़ जिले में स्थित इस धार्मिक पर्यटन स्थल में यहां के दोनों तापमान माइनस में चले गए हैं. आदि कैलाश का अधिकतम तापमान आज -9° सेल्सियस रहेगा तो न्यूनतम तापमान -19° सेल्सियस रहा.

बिना बर्फ के खाली नजर आ रहे पहाड़: तापमान माइनस में जाने के बावजूद प्रदेश में न तो बारिश हुई है, ना ही बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी नहीं होने के कारण जहां जोशीमठ हिमालय की पहाड़ियां खाली नजर आ रही हैं, वहीं नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क से सटी पर्वत श्रृंखलाएं हों या जांस्कर घाटी कामेट क्षेत्र हो, बदरीनाथ, सतोपंथ क्षेत्र हो, चारों तरफ बिन बर्फबारी के सूखे पठार नुमा पहाड़ वीरान पड़े नजर आ रहे हैं.

नदियों झरनों का पानी जमा: बदरी पुरी में नीलकंठ क्षेत्र से बहने वाली ऋषि गंगा पर भी ठंड और सर्दी का असर साफ नजर आ रहा है. ऋषि गंगा भी जम चुकी है. बामणी/पांडुकेश्वर गांव के स्थानीय निवासी राम नारायण भंडारी ने बताया कि बदरी पुरी में जबरदस्त ठंड की वजह से नदी नाले जम रहे हैं. ऋषि गंगा भी आधा जम चुकी है. बर्फबारी नहीं होने से क्षेत्र में जबरदस्त शीतलहर और ठिठुरन बढ़ी हुई है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के मौसम का हाल, मसूरी और मुक्तेश्वर में फ्रीजिंग प्वाइंट से नीचे पहुंचा तापमान

उत्तराखंड: राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बिना बारिश और बर्फबारी के पड़ रही ठंड से लोगों को कंपकंपी छूट रही है. ठंड का आलम ये है कि उत्तराखंड में स्थित चारों धामों में तापमान माइनस में चल रहा है. केदारनाथ और यमुनोत्री सबसे ठंडे हैं.

चारों धामों में माइनस में है तापमान: केदारनाथ का न्यूनतम तापमान -7° सेल्सियस है. यहां दिन की धूप में आज अधिकतम तापमान 6° सेल्सियस रहेगा. उत्तरकाशी जिले में स्थित यमुनोत्री धाम में भी हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. यहां का न्यूनतम तापमान भी आज -7° सेल्सियस रहा. यहां का अधिकतम तापमान केदारनाथ से भी कम यानी सिर्फ 5° सेल्सियस रहेगा.

उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड (VIDEO- ETV Bharat)

बदरीनाथ धाम में भी ठंडक कम नहीं है. चमोली जिले में पहाड़ी इलाकों में जहां नदी और झरने का पानी जम गया है, वहीं बदरीनाथ धाम में न्यूनतम तापमान आज -6° सेल्सियस रहा. अधिकतम तापमान सिर्फ 6° सेल्सियस रहने का अनुमान है. गंगोत्री धाम में भी कड़ाके की ठंड है. यहां आज न्यूनतम तापमान -4° सेल्सियस है तो अधिकतम तापमान 9° सेल्सियस तक ही रहेगा.

हेमकुंड साहिब में -9° तापमान: उत्तराखंड के इन चार धामों से भी ज्यादा ठंड हेमकुंड साहिब में पड़ रही है. हेमकुंड साहिब का आज न्यूनतम तापमान -9° सेल्सियस रहा. यानी बर्फ जमने के लिए जरूरी तापमान से भी 9 डिग्री सेल्सियस नीचे. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि हेमकुंड साहिब में क्या हाल हैं. यहां का अधिकतम तापमान 3° डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

पर्यटक स्थलों में गुलाबी ठंड: पर्यटक स्थलों की बात करें तो आदि कैलाश में अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान माइनस में जा चुके हैं. यानी यहां का पानी जम चुका है. मसूरी, धनौल्टी और मुक्तेश्वर में भी बिना बारिश बर्फबारी के तापमान माइनस में चला गया है. नैनीताल, रानीखेत, कौसानी, मुनस्यारी और चकराता में घूमने लायक मौसम है.

मसूरी का न्यूनतम तापमान माइनस में: मसूरी का अधिकतम तापमान आज 12° सेल्सियस रहेगा तो न्यूनतम तापमान -2° सेल्सियस रहा. चोपता का अधिकतम तापमान आज 21° सेल्सियस रहेगा तो न्यूनतम तापमान 6° सेल्सियस रहा. धनौल्टी का अधिकतम तापमान आज 13° सेल्सियस रहेगा तो न्यूनतम तापमान -1° सेल्सियस रहा. चकराता का अधिकतम तापमान आज 15° सेल्सियस रहेगा तो न्यूनतम तापमान 1° सेल्सियस रहा.

मुक्तेश्वर में फ्रीजिंग प्वाइंट से नीचे गिरा तापमान: सरोवर नगरी नैनीताल का अधिकतम तापमान आज 16° सेल्सियस रहेगा तो न्यूनतम तापमान 2° सेल्सियस रहा. उधर नैनीताल के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान आज 14° सेल्सियस रहेगा तो न्यूनतम तापमान -1° सेल्सियस रहा.

रानीखेत कौसानी घूमने के लिए आदर्श मौसम: अल्मोड़ा जिले के पर्यटक स्थल रानीखेत का अधिकतम तापमान आज 19° सेल्सियस रहेगा तो न्यूनतम तापमान 2° सेल्सियस रहा. बागेश्वर जिले में स्थित कौसानी का अधिकतम तापमान आज 20° सेल्सियस रहेगा तो न्यूनतम तापमान 2° सेल्सियस रहा.

आदि कैलाश में दोनों तापमान माइनस में हैं: पिथौरागढ़ की शान मुनस्यारी का अधिकतम तापमान आज 16° सेल्सियस रहेगा तो न्यूनतम तापमान 2° सेल्सियस रहा. सबसे ठंडा आदि कैलाश है. पिथौरागढ़ जिले में स्थित इस धार्मिक पर्यटन स्थल में यहां के दोनों तापमान माइनस में चले गए हैं. आदि कैलाश का अधिकतम तापमान आज -9° सेल्सियस रहेगा तो न्यूनतम तापमान -19° सेल्सियस रहा.

बिना बर्फ के खाली नजर आ रहे पहाड़: तापमान माइनस में जाने के बावजूद प्रदेश में न तो बारिश हुई है, ना ही बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी नहीं होने के कारण जहां जोशीमठ हिमालय की पहाड़ियां खाली नजर आ रही हैं, वहीं नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क से सटी पर्वत श्रृंखलाएं हों या जांस्कर घाटी कामेट क्षेत्र हो, बदरीनाथ, सतोपंथ क्षेत्र हो, चारों तरफ बिन बर्फबारी के सूखे पठार नुमा पहाड़ वीरान पड़े नजर आ रहे हैं.

नदियों झरनों का पानी जमा: बदरी पुरी में नीलकंठ क्षेत्र से बहने वाली ऋषि गंगा पर भी ठंड और सर्दी का असर साफ नजर आ रहा है. ऋषि गंगा भी जम चुकी है. बामणी/पांडुकेश्वर गांव के स्थानीय निवासी राम नारायण भंडारी ने बताया कि बदरी पुरी में जबरदस्त ठंड की वजह से नदी नाले जम रहे हैं. ऋषि गंगा भी आधा जम चुकी है. बर्फबारी नहीं होने से क्षेत्र में जबरदस्त शीतलहर और ठिठुरन बढ़ी हुई है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के मौसम का हाल, मसूरी और मुक्तेश्वर में फ्रीजिंग प्वाइंट से नीचे पहुंचा तापमान

Last Updated : Dec 5, 2024, 10:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.