ETV Bharat / state

चमोली में अतिक्रमण हटाने को लेकर विरोध, गोपेश्वर में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन - Traders protest against removal of encroachment

Encroachment in Chamoli चमोली में अतिक्रमण हटाने के नाम पर सड़क किनारे रेड़ी ठेलियों पर कार्रवाई को लेकर व्यापारियों में रोष है. व्यापारियों ने प्रशासन पर बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया है. साथ ही व्यापारियों ने प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रकट किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 12, 2023, 9:50 AM IST

Updated : Sep 12, 2023, 10:28 AM IST

चमोली में अतिक्रमण हटाने को लेकर विरोध

चमोली: कोर्ट के आदेश पर सरकारी भूमियों से अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर चमोली में स्थानीय लोग और व्यापारी विरोध में उतर गए हैं.व्यापारियों ने आरोप लगाया कि प्रशासन कोर्ट के आदेश को ढाल बनाकर अतिक्रमण हटाये जाने के नाम पर गोपेश्वर नगर में रेड़ी ठेलियों में व्यवसाय कर रहे गरीब तबके के व्यापारियों को परेशान कर रहा है.जिसका पुरजोर विरोध किया जाएगा.

बीते दिनों कर्णप्रयाग में अतिक्रमण हटाये जाने के खिलाफ व्यापारियों के प्रदर्शन के बाद अब चमोली के जिला मुख्यालय गोपेश्वर में भी व्यापारियों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है. बता दें कि इन दिनों गोपेश्वर नगर में सड़क किनारे रेड़ी ठेली लगाकर व्यवसाय कर रहे व्यापारियों को लोक निर्माण विभाग के द्वारा स्वयं अतिक्रमण हटाने को लेकर नोटिस थमाए गए हैं. जबकि व्यापारियों का कहना है कि वह इन रेड़ियों का प्रतिदिन नगर पालिका को तहबजारी के रूप में टैक्स देते हैं और उनके व्यवसाय को अतिक्रमण बताकर हटाया जाना गलत है. व्यापारियों की समस्या को लेकर गोपेश्वर के व्यापार संघ अध्यक्ष अंकोला पुरोहित के नेतृत्व में अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों के ऊपर अधिकारियों द्वारा बदसलूकी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया गया.
पढ़ें-चमोली में अतिक्रमण प्रशासन सख्त, डीएम ने सरकारी भूमि से कब्जा हटवाने के दिए निर्देश

जिस पर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने व्यापारियों से मुलाकात कर उन्हें आश्वस्त किया कि बेवजह व्यापारियों को परेशान नहीं किया जाएगा. साथ ही उस अतिक्रमण को हटाया जाएगा,जिससे सड़क पर वाहनों के आवागमन में समस्या उत्पन्न हो रही है.वहीं मौके पर पहुंची नगरपालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान का कहना है कि अतिक्रमण पर कार्रवाई की जानी आवश्यक हैं,लेकिन प्रशासन द्वारा गरीब लोगों को ही परेशान किया जा रहा है.जबकि नगर में कई बड़े लोगों के द्वारा अतिक्रमण किया गया है.कहा कि पूर्व में भी अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई थी,लेकिन लोगों के द्वारा दोबारा अतिक्रमण कर दिया गया है.मामले पर व्यापार संघ अध्यक्ष का कहना है कि अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न प्रशासन द्वारा किया जा रहा हैं,अगर ऐसा ही चलता रहा तो कड़ा विरोध किया जाएगा.

चमोली में अतिक्रमण हटाने को लेकर विरोध

चमोली: कोर्ट के आदेश पर सरकारी भूमियों से अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर चमोली में स्थानीय लोग और व्यापारी विरोध में उतर गए हैं.व्यापारियों ने आरोप लगाया कि प्रशासन कोर्ट के आदेश को ढाल बनाकर अतिक्रमण हटाये जाने के नाम पर गोपेश्वर नगर में रेड़ी ठेलियों में व्यवसाय कर रहे गरीब तबके के व्यापारियों को परेशान कर रहा है.जिसका पुरजोर विरोध किया जाएगा.

बीते दिनों कर्णप्रयाग में अतिक्रमण हटाये जाने के खिलाफ व्यापारियों के प्रदर्शन के बाद अब चमोली के जिला मुख्यालय गोपेश्वर में भी व्यापारियों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है. बता दें कि इन दिनों गोपेश्वर नगर में सड़क किनारे रेड़ी ठेली लगाकर व्यवसाय कर रहे व्यापारियों को लोक निर्माण विभाग के द्वारा स्वयं अतिक्रमण हटाने को लेकर नोटिस थमाए गए हैं. जबकि व्यापारियों का कहना है कि वह इन रेड़ियों का प्रतिदिन नगर पालिका को तहबजारी के रूप में टैक्स देते हैं और उनके व्यवसाय को अतिक्रमण बताकर हटाया जाना गलत है. व्यापारियों की समस्या को लेकर गोपेश्वर के व्यापार संघ अध्यक्ष अंकोला पुरोहित के नेतृत्व में अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों के ऊपर अधिकारियों द्वारा बदसलूकी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया गया.
पढ़ें-चमोली में अतिक्रमण प्रशासन सख्त, डीएम ने सरकारी भूमि से कब्जा हटवाने के दिए निर्देश

जिस पर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने व्यापारियों से मुलाकात कर उन्हें आश्वस्त किया कि बेवजह व्यापारियों को परेशान नहीं किया जाएगा. साथ ही उस अतिक्रमण को हटाया जाएगा,जिससे सड़क पर वाहनों के आवागमन में समस्या उत्पन्न हो रही है.वहीं मौके पर पहुंची नगरपालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान का कहना है कि अतिक्रमण पर कार्रवाई की जानी आवश्यक हैं,लेकिन प्रशासन द्वारा गरीब लोगों को ही परेशान किया जा रहा है.जबकि नगर में कई बड़े लोगों के द्वारा अतिक्रमण किया गया है.कहा कि पूर्व में भी अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई थी,लेकिन लोगों के द्वारा दोबारा अतिक्रमण कर दिया गया है.मामले पर व्यापार संघ अध्यक्ष का कहना है कि अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न प्रशासन द्वारा किया जा रहा हैं,अगर ऐसा ही चलता रहा तो कड़ा विरोध किया जाएगा.

Last Updated : Sep 12, 2023, 10:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.