ETV Bharat / state

कोविड कर्फ्यू में ढील न देने पर व्यापारियों का फूट रहा गुस्सा, थाली बजाकर सरकार पर बरसे - उत्तराखंड कोविड कर्फ्यू

उत्तराखंड में कोरोना संकट को देखते हुए सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को एक हफ्ते के लिए बढ़ाया है. ये आगामी 8 जून तक प्रभावी रहेगा, लेकिन कर्फ्यू में ढील न दिए जाने पर व्यापारियों में भारी आक्रोश है. व्यापारी थाली बजाकर विरोध कर रहे हैं.

traders protest
व्यापारी धरना
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 5:58 PM IST

Updated : Jun 4, 2021, 6:10 PM IST

चमोली/ऋषिकेश/सितारगंज/रुड़कीः उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू में ढील न देने पर व्यापारियों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. अब व्यापारी सरकार के खिलाफ मुखर हो गए हैं. प्रदेशभर में व्यापारी थाली बजाकर, नारेबाजी कर सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. व्यापारी कर्फ्यू में छूट देने और समय बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. साथ ही नुकसान की भरपाई करने की अपील कर रहे हैं. उधर, ऑटो और रिक्शा चालकों ने भी थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया.

व्यापारियों का धरना.

जोशीमठ में व्यापारियों ने बैंक ऋण, बिजली और पानी के बिल माफ करने की मांग की

जोशीमठ में व्यापारियों ने ताली और थाली बजाकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान व्यापारियों ने सरकार से बैंक ऋण, बिजली और पानी का बिल माफ करने की मांग उठाई है. चमोली, पीपलकोटी, जोशीमठ, कर्णप्रयाग, गौचर, पोखरी, गैरसैंण, नारायणबगड़, थराली, देवाल, नंदप्रयाग, घाट व अन्य छोटे कस्बों में व्यापारी अब अपने व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकार की तरफ टकटकी लगाए बैठे हैं. उधर, बदरीनाथ हाईवे पर चमोली बाजार में भी व्यापारियों ने प्रदर्शन कर सरकार को चेताया.

ये भी पढ़ेंः व्यापारियों ने थाली बजाकर किया जोरदार प्रदर्शन, कर्फ्यू में ढील देने की मांग

ऋषिकेश में ऑटो-टैंपों मालिक व चालकों ने की राहत देने की मांग

पहले लॉकडाउन और अब कोरोना कर्फ्यू में ऑटो-टैंपो मालिक व चालकों को कोई राहत नहीं मिली है. उनका कहना है कि सरकार की अनदेखी से उनकी स्थिति भुखमरी जैसे हो गई है. बावजूद इसके सरकार उनकी सुध लेने का तैयार नहीं है. लिहाजा, अब वह सरकार को जगाने के लिए थाली बजाकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः कोविड कर्फ्यू पर व्यापारियों का टूटा सब्र, थाली बजाकर किया प्रदर्शन

सितारगंज में बाजार खोले जाने की मांग

कोरोना काल में लंबे समय से दुकानें बंद होने से आक्रोशित व्यापारियों के सब्र का बांध अब टूटने लगा है. जहां दुकानें खोलने को लेकर पूरे प्रदेश में व्यापारी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, सितारगंज में भी व्यापार मंडल के नेतृत्व में व्यापारियों ने मुख्य चौराहे पर थाली बजाकर सरकार को व्यापारियों की गुहार सुनने की मांग की. व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा कि जहां व्यापारी प्रत्यक्ष रूप से सरकार को कई चीजों का टैक्स देता है, लेकिन उसके बावजूद भी सरकार एक महीना 13 दिन से बंद चल रही व्यापारियों की दुकान खुलवाने को लेकर कतई भी संजीदा नहीं दिख रही है.

ये भी पढ़ेंः कोरोना की दूसरी लहर में 53 हजार से ज्यादा प्रवासी लौटे उत्तराखंड

रुड़की में भी व्यापारियों ने दिया सांकेतिक धरना

रुड़की के व्यापारियों ने सांकेतिक धरना देकर सरकार को जगाने और कोविड कर्फ्यू में व्यापारियों को छूट दिए जाने की मांग की है. व्यापारियों ने कहा है कि सरकार व्यापारियों को नियमों के साथ दुकानें खोलने की अनुमति दे. ऐसा नहीं करने पर व्यापारी बर्बाद होकर सड़क पर आ जाएंगे. इससे पहले हरिद्वार के व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ थाली और ताली बजाकर कोविड कर्फ्यू में छूट देने की मांग की थी.

व्यपारियों ने किया अर्धनग्न होकर प्रदर्शन

कोरोना संक्रमण की दर में कमी के बावूजद कोविड कर्फ्यू नहीं हटने से व्यापारियों की नाराजगी बढ़ती जा रही है. आक्रोशित व्यापारियों ने नगर के चौक बाजार में अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया. प्रदेश सरकार से जल्द सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति देने की मांग की. उन्होंने कहा कि पिछला वर्ष भी पूरी तरह से कोरोना की भेंट चढ़ गया था. इसके बावजूद व्यापारियों को प्रतिष्ठान का किराया, बैंक की किस्त, कर्मचारियों का वेतन, बिजली-फोन के बिल का भुगतान भारी पड़ रहा है. कई व्यापारियों को सामने दो वक्त के खाने का इंतजाम करना भी मुश्किल हो रहा है.

चमोली/ऋषिकेश/सितारगंज/रुड़कीः उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू में ढील न देने पर व्यापारियों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. अब व्यापारी सरकार के खिलाफ मुखर हो गए हैं. प्रदेशभर में व्यापारी थाली बजाकर, नारेबाजी कर सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. व्यापारी कर्फ्यू में छूट देने और समय बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. साथ ही नुकसान की भरपाई करने की अपील कर रहे हैं. उधर, ऑटो और रिक्शा चालकों ने भी थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया.

व्यापारियों का धरना.

जोशीमठ में व्यापारियों ने बैंक ऋण, बिजली और पानी के बिल माफ करने की मांग की

जोशीमठ में व्यापारियों ने ताली और थाली बजाकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान व्यापारियों ने सरकार से बैंक ऋण, बिजली और पानी का बिल माफ करने की मांग उठाई है. चमोली, पीपलकोटी, जोशीमठ, कर्णप्रयाग, गौचर, पोखरी, गैरसैंण, नारायणबगड़, थराली, देवाल, नंदप्रयाग, घाट व अन्य छोटे कस्बों में व्यापारी अब अपने व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकार की तरफ टकटकी लगाए बैठे हैं. उधर, बदरीनाथ हाईवे पर चमोली बाजार में भी व्यापारियों ने प्रदर्शन कर सरकार को चेताया.

ये भी पढ़ेंः व्यापारियों ने थाली बजाकर किया जोरदार प्रदर्शन, कर्फ्यू में ढील देने की मांग

ऋषिकेश में ऑटो-टैंपों मालिक व चालकों ने की राहत देने की मांग

पहले लॉकडाउन और अब कोरोना कर्फ्यू में ऑटो-टैंपो मालिक व चालकों को कोई राहत नहीं मिली है. उनका कहना है कि सरकार की अनदेखी से उनकी स्थिति भुखमरी जैसे हो गई है. बावजूद इसके सरकार उनकी सुध लेने का तैयार नहीं है. लिहाजा, अब वह सरकार को जगाने के लिए थाली बजाकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः कोविड कर्फ्यू पर व्यापारियों का टूटा सब्र, थाली बजाकर किया प्रदर्शन

सितारगंज में बाजार खोले जाने की मांग

कोरोना काल में लंबे समय से दुकानें बंद होने से आक्रोशित व्यापारियों के सब्र का बांध अब टूटने लगा है. जहां दुकानें खोलने को लेकर पूरे प्रदेश में व्यापारी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, सितारगंज में भी व्यापार मंडल के नेतृत्व में व्यापारियों ने मुख्य चौराहे पर थाली बजाकर सरकार को व्यापारियों की गुहार सुनने की मांग की. व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा कि जहां व्यापारी प्रत्यक्ष रूप से सरकार को कई चीजों का टैक्स देता है, लेकिन उसके बावजूद भी सरकार एक महीना 13 दिन से बंद चल रही व्यापारियों की दुकान खुलवाने को लेकर कतई भी संजीदा नहीं दिख रही है.

ये भी पढ़ेंः कोरोना की दूसरी लहर में 53 हजार से ज्यादा प्रवासी लौटे उत्तराखंड

रुड़की में भी व्यापारियों ने दिया सांकेतिक धरना

रुड़की के व्यापारियों ने सांकेतिक धरना देकर सरकार को जगाने और कोविड कर्फ्यू में व्यापारियों को छूट दिए जाने की मांग की है. व्यापारियों ने कहा है कि सरकार व्यापारियों को नियमों के साथ दुकानें खोलने की अनुमति दे. ऐसा नहीं करने पर व्यापारी बर्बाद होकर सड़क पर आ जाएंगे. इससे पहले हरिद्वार के व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ थाली और ताली बजाकर कोविड कर्फ्यू में छूट देने की मांग की थी.

व्यपारियों ने किया अर्धनग्न होकर प्रदर्शन

कोरोना संक्रमण की दर में कमी के बावूजद कोविड कर्फ्यू नहीं हटने से व्यापारियों की नाराजगी बढ़ती जा रही है. आक्रोशित व्यापारियों ने नगर के चौक बाजार में अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया. प्रदेश सरकार से जल्द सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति देने की मांग की. उन्होंने कहा कि पिछला वर्ष भी पूरी तरह से कोरोना की भेंट चढ़ गया था. इसके बावजूद व्यापारियों को प्रतिष्ठान का किराया, बैंक की किस्त, कर्मचारियों का वेतन, बिजली-फोन के बिल का भुगतान भारी पड़ रहा है. कई व्यापारियों को सामने दो वक्त के खाने का इंतजाम करना भी मुश्किल हो रहा है.

Last Updated : Jun 4, 2021, 6:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.