ETV Bharat / state

बर्फबारी के बाद औली में बढ़ी रौनक, दुनियाभर से पहुंच रहे स्कीइंग के दीवाने - उत्तराखंड बर्फबारी

औली में बर्फबारी के बाद नजारा और खूबसूरत हो गया है. जिस वजह से यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है.

auli
औली
author img

By

Published : Nov 29, 2019, 5:49 PM IST

Updated : Nov 29, 2019, 6:41 PM IST

चमोलीः विश्व प्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल औली में बीते दो दिनों से हो रही लगातार बर्फबारी के बाद शुक्रवार को मौसम साफ हो गया. मौसम साफ होने के बाद चारों ओर ढलानों में बिछी हुई बर्फ की चादर खूबसूरत नजर आ रही है. बर्फ का दीदार करने और स्कीइंग के शौकीन पर्यटक औली पहुंच रहे हैं. जो यहां पहुंचकर बर्फ का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं, औली की ढलानों में अभी भी 4 से 5 फीट तक बर्फ जमी हुई है.

औली में बर्फबारी का लुत्फ उठाते पर्यटक.

औली में बर्फबारी के बाद घाटी का नजारा देखते ही बन रहा है. औली में हरे भरे पेड़ पौधे हों या यहां पर स्थित होटल, सभी पूरी तरह बर्फ से लकदक हैं. औली की फिजाओं में बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है. पर्यटक भी सड़क मार्ग और रोप-वे से औली पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः देवभूमि के 'मिनी स्विट्जरलैंड' में हिमपात से मौसम हुआ सर्द, देखें दिलकश नजारे

वहीं, पर्यटकों का कहना है कि वे बर्फ का दीदार करने के लिए औली पहुंचे हैं. औली के बारे में जैसा सुना था, उससे कहीं ज्यादा इसकी सुंदरता है.

चमोलीः विश्व प्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल औली में बीते दो दिनों से हो रही लगातार बर्फबारी के बाद शुक्रवार को मौसम साफ हो गया. मौसम साफ होने के बाद चारों ओर ढलानों में बिछी हुई बर्फ की चादर खूबसूरत नजर आ रही है. बर्फ का दीदार करने और स्कीइंग के शौकीन पर्यटक औली पहुंच रहे हैं. जो यहां पहुंचकर बर्फ का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं, औली की ढलानों में अभी भी 4 से 5 फीट तक बर्फ जमी हुई है.

औली में बर्फबारी का लुत्फ उठाते पर्यटक.

औली में बर्फबारी के बाद घाटी का नजारा देखते ही बन रहा है. औली में हरे भरे पेड़ पौधे हों या यहां पर स्थित होटल, सभी पूरी तरह बर्फ से लकदक हैं. औली की फिजाओं में बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है. पर्यटक भी सड़क मार्ग और रोप-वे से औली पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः देवभूमि के 'मिनी स्विट्जरलैंड' में हिमपात से मौसम हुआ सर्द, देखें दिलकश नजारे

वहीं, पर्यटकों का कहना है कि वे बर्फ का दीदार करने के लिए औली पहुंचे हैं. औली के बारे में जैसा सुना था, उससे कहीं ज्यादा इसकी सुंदरता है.

Intro:चमोली मे स्थित विश्वप्रशिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल औली में बीते दो दिनों से हो रही लगातार बर्फवारी के बाद आज औली मौसम साफ हो गया है।साथ ही औली में मौसम साफ होने के बाद चटक धूप में चारो और औली की ढलानों में बिछी हुई बर्फ की चादर चमक रही है।बर्फ का दीदार करने के लिए और स्कीइंग के शौकीन पर्यटक भी औली पहुंचकर बर्फ का आनंद उठा रहे है।औली की ढलानों में अभी भी 4 से 5 फिट तक बर्फ जमी हुई है।

विस्वल बाईट मेल पर भेजी है।


Body:औली में बर्फवारी का नजारा देखते ही बन रहा है ,औली में हरे भरे पेड़ पौधे हो या औली में बने हुए होटल सभी पूरी तरह से बर्फ से ढकने के कारण सफेद ही दिख रहे है।औली में पहुंचने वाले पर्यटक सड़क मार्ग और रोपवे से औली पहुंच रहे है ,हिमक्रीड़ा स्थल औली में सीजन की पहली जमकर हुई बर्फवारी से स्थानीय व्यवसायियो के चहरे भी खिल उठे है।


Conclusion:अन्य प्रदेशो से औली पहुंचे कई पर्यटकों का कहना है कि हम बर्फ का दीदार करने पहली बार औली पहुंचे है।औली के बारे में जैसा सुना था ,उससे कई अधिक औली की सुंदरता है ,और औली पहुंचकर हमे काफी मजा भी आया,चारो ओर जंहा तक नजर पहुंच रही है वंही तक बर्फ ही बर्फ है ।

बाईट-पर्यटक।
बाईट-पर्यटक।
Last Updated : Nov 29, 2019, 6:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.