ETV Bharat / state

औली में बर्फबारी के बाद खुशनुमा हुआ मौसम, स्कीइंग का लुत्फ उठाने पहुंच रहे सैलानी - चमोली में स्कीइंग का लुत्फ

चमोली के औली में बर्फबारी के बाद स्नो स्कीइंग का लुत्फ उठाने के लिए देश- विदेश से पर्यटक पहुंच रहे हैं.

skiing in chamoli
बर्फबारी के बाद मौसम हुआ सुहाना
author img

By

Published : Feb 3, 2020, 3:30 PM IST

चमोली: बीते दिनों विश्व प्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल औली में हुई भारी बर्फवारी के बाद अब धूप खिलने से यहां का नजारा मनमोहक हो गया. वहीं खुशनुमा मौसम का लुत्फ उठाने के लिए देश- विदेश से सैलानी पहुंच रहे हैं. अभी भी औली की ढलानों में छह फीट बर्फ जमा है. पर्यटक इस बर्फबारी में स्नो स्कीइंग का भी आनंद ले रहे हैं.

प्रदेश सरकार ने भी औली में हुई भारी बर्फवारी को देखते हुए 7 फरवरी से औली में राष्ट्रीय स्नों स्कीइंग खेलों की मंजूरी दे दी है. हिमक्रीड़ा स्थल औली में बीते दिनों जमकर हुई बर्फवारी के बाद स्पोर्टस प्रेमियों के चेहरे खिले हुए हैं. देश विदेश के पर्यटक स्नो स्कीइंग का लुत्फ उठाने के लिए पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें: देहरादून: सिंघल बने यूजेवीएनएल के नए प्रबंध निदेशक, जल्द संभालेंगे कार्यभार

बर्फबारी का दीदार करने के लिए पर्यटक भारी संख्या में पहुंच रहे हैं. औली में 7 फरवरी से 12 फरवरी तक राष्ट्रीय स्नो स्कीइंग प्रतियोगिताएं भी शुरू होनी है. जिसको लेकर स्थानीय खिलाड़ी भी औली में स्कीइंग का अभ्यास कर रहे हैं.

चमोली: बीते दिनों विश्व प्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल औली में हुई भारी बर्फवारी के बाद अब धूप खिलने से यहां का नजारा मनमोहक हो गया. वहीं खुशनुमा मौसम का लुत्फ उठाने के लिए देश- विदेश से सैलानी पहुंच रहे हैं. अभी भी औली की ढलानों में छह फीट बर्फ जमा है. पर्यटक इस बर्फबारी में स्नो स्कीइंग का भी आनंद ले रहे हैं.

प्रदेश सरकार ने भी औली में हुई भारी बर्फवारी को देखते हुए 7 फरवरी से औली में राष्ट्रीय स्नों स्कीइंग खेलों की मंजूरी दे दी है. हिमक्रीड़ा स्थल औली में बीते दिनों जमकर हुई बर्फवारी के बाद स्पोर्टस प्रेमियों के चेहरे खिले हुए हैं. देश विदेश के पर्यटक स्नो स्कीइंग का लुत्फ उठाने के लिए पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें: देहरादून: सिंघल बने यूजेवीएनएल के नए प्रबंध निदेशक, जल्द संभालेंगे कार्यभार

बर्फबारी का दीदार करने के लिए पर्यटक भारी संख्या में पहुंच रहे हैं. औली में 7 फरवरी से 12 फरवरी तक राष्ट्रीय स्नो स्कीइंग प्रतियोगिताएं भी शुरू होनी है. जिसको लेकर स्थानीय खिलाड़ी भी औली में स्कीइंग का अभ्यास कर रहे हैं.

Intro:चमोली में स्थित विश्वप्रशिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल औली में बीते दिनों हुई बर्फवारी के बाद अब धूप खिंलने से यंहा का नजारा देखते ही बन रहा है ।देश विदेशो से बर्फवारी का दीदार करने भारी संख्या में यंहा पर्यटक पहुँच रहे है।अभी भी औली की ढालनो में 6 फिट बर्फ की मोटी चादर बिछी हुई है। इस साल औली में जमकर हुई बर्फवारी से स्कीइंग के दीवानो के चहरे खिले हुए है।प्रदेश सरकार ने भी औली में हुई भारी बर्फवारी को देखते हुए 7 फरवरी से औली में राष्ट्रीय स्कीइंग खेलो की भी मंजूरी दी है।Body:हिमक्रीड़ा स्थल औली में बीते दिनों जमकर हुई बर्फवारी के बाद हिमक्रीड़ा प्रेमियों के चहरे खिले हुए है ।देश विदेशो के कोने कोने से स्कीइंग और बर्फ से जुड़े अन्य खेल प्रेमी औली में जुट रहे है ।साथ ही बर्फवारी का दीदार करने औली पहुंचे पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है।औली में 7 फरवरी से 12 फरवरी तक राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिताएं भी शुरू होनी है ,जिसको लेकर स्थानीय खिलाड़ी भी औली की ढलनो में स्कीईंग का अभ्यास कर रहे है।


बाईट--विकेश डिमरी--स्कीइंग प्रशिक्षक औली।
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.