ETV Bharat / state

गढ़वाल सांसद ने संसद में उठाया थराली डाकघर और संचार सेवा का मुद्दा

गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने पहाड़ी क्षेत्रों की हो रही असुविधा की बात संसद में उठाई. थराली डाकघर में पिछले 6 महीनों से कामकाज ठप पड़ा हुआ है. साथ ही उन्होंने लोगों की परेशानियों के बारे में भी बताया.

Tirath Singh Rawat
तीरथ सिंह रावत
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 3:04 PM IST

Updated : Sep 22, 2020, 3:10 PM IST

थराली: जिले के प्रमुख उपडाकघरों में से थराली डाकघर में पिछले 6 महीनों से कामकाज ठप पड़ा हुआ है. आलम ये है कि केंद्र सरकार का डिजिटल इंडिया का नारा थराली में पूरी तरह फेल है. ऐसे में कामकाज ठप होने के चलते यहां आने वाले ग्राहकों को मायूस होकर घर लौटना पड़ रहा है. लंबे समय से कामकाज ठप होने से लोगों में रोष गहराता जा रहा है. वहीं गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने इस मुद्दे को संसद में उठाया. साथ ही लोगों की परेशानियों के बारे में भी बताया.

गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत

गौर हो कि गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने पहाड़ी क्षेत्रों की हो रही असुविधा की बात संसद में उठाई. उन्होंने कहा कि चमोली जनपद के थराली, नारायणबगड़, देवाल सहित तमाम क्षेत्रों में बीएसएनएल की कनेक्टिविटी न होने के चलते दूरदराज से लोग बैंक, पोस्ट ऑफिस और ब्लॉक मुख्यालय में अपना काम करने आते हैं. लेकिन कनेक्टिविटी न होने के कारण निराश होकर घर वापस लौटना पड़ रहा है.

दरसल, इसी वर्ष फरवरी माह में डाकघर में लगा मॉडेम जल गया था. जिसकी सूचना डाकघर के पोस्टमास्टर द्वारा आला अधिकारियों को दी गई थी. लेकिन अब 6 माह बाद भी खराब और मॉडेम को रिप्लेस नहीं किया गया, जिससे डाकघर का कार्य प्रभावित हो गया. मॉडेम खराब होने के चलते डाकघर के ग्राहक ही नहीं कर्मियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जहां आम ग्राहकों के बैंकिंग कार्य नहीं हो पा रहे हैं.

पढ़ें: काशीपुर: कूड़ा घर को लेकर लोगों ने किया नगर निगम का विरोध

वहीं पोस्ट ऑफिस के कर्मियों को डाक लगाने या भेजने के लिए दूसरे पोस्ट ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. ताकि पोस्ट ऑफिस के डाक संबंधी कार्य प्रभावित न हो सकें. सरकार डिजिटल इंडिया के तहत अब पोस्ट ऑफिस में भी सहूलियत के लिहाज से डाक और बैंकिंग सेवाओं को ऑनलाइन करा चुकी है. लेकिन समस्या से अवगत काराने के बावजूद भी डाक विभाग थराली को मॉडेम उपलब्ध नहीं हो पाया. जिससे स्थानीय जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

थराली: जिले के प्रमुख उपडाकघरों में से थराली डाकघर में पिछले 6 महीनों से कामकाज ठप पड़ा हुआ है. आलम ये है कि केंद्र सरकार का डिजिटल इंडिया का नारा थराली में पूरी तरह फेल है. ऐसे में कामकाज ठप होने के चलते यहां आने वाले ग्राहकों को मायूस होकर घर लौटना पड़ रहा है. लंबे समय से कामकाज ठप होने से लोगों में रोष गहराता जा रहा है. वहीं गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने इस मुद्दे को संसद में उठाया. साथ ही लोगों की परेशानियों के बारे में भी बताया.

गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत

गौर हो कि गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने पहाड़ी क्षेत्रों की हो रही असुविधा की बात संसद में उठाई. उन्होंने कहा कि चमोली जनपद के थराली, नारायणबगड़, देवाल सहित तमाम क्षेत्रों में बीएसएनएल की कनेक्टिविटी न होने के चलते दूरदराज से लोग बैंक, पोस्ट ऑफिस और ब्लॉक मुख्यालय में अपना काम करने आते हैं. लेकिन कनेक्टिविटी न होने के कारण निराश होकर घर वापस लौटना पड़ रहा है.

दरसल, इसी वर्ष फरवरी माह में डाकघर में लगा मॉडेम जल गया था. जिसकी सूचना डाकघर के पोस्टमास्टर द्वारा आला अधिकारियों को दी गई थी. लेकिन अब 6 माह बाद भी खराब और मॉडेम को रिप्लेस नहीं किया गया, जिससे डाकघर का कार्य प्रभावित हो गया. मॉडेम खराब होने के चलते डाकघर के ग्राहक ही नहीं कर्मियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जहां आम ग्राहकों के बैंकिंग कार्य नहीं हो पा रहे हैं.

पढ़ें: काशीपुर: कूड़ा घर को लेकर लोगों ने किया नगर निगम का विरोध

वहीं पोस्ट ऑफिस के कर्मियों को डाक लगाने या भेजने के लिए दूसरे पोस्ट ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. ताकि पोस्ट ऑफिस के डाक संबंधी कार्य प्रभावित न हो सकें. सरकार डिजिटल इंडिया के तहत अब पोस्ट ऑफिस में भी सहूलियत के लिहाज से डाक और बैंकिंग सेवाओं को ऑनलाइन करा चुकी है. लेकिन समस्या से अवगत काराने के बावजूद भी डाक विभाग थराली को मॉडेम उपलब्ध नहीं हो पाया. जिससे स्थानीय जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Last Updated : Sep 22, 2020, 3:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.