ETV Bharat / state

तीन मंदिरों समेत एक घर से लाखों की चोरी, देवी की मूर्ति समेत जेवरात भी ले उड़े बदमाश - चमोली न्यूज

चमोली में चोरों ने तीन मंदिरों समेत एक बंद घर को निशाना बनाया. वहीं चोरों ने पांच लाख से ज्यादा के सामान पर हाथ साफ किया है.

लाखों की चोरी
लाखों की चोरी
author img

By

Published : Feb 10, 2020, 1:06 PM IST

Updated : Feb 10, 2020, 1:16 PM IST

चमोलीः बीती रात तीन मंदिरों समेत एक घर का ताला तोड़कर चोर लाखों के सामान पर हाथ साफ कर गए. इससे इलाके में दहशत फैल गई. ग्रामीणों ने पुलिस थाना गैरसैंण में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

मिली जानकारी के अनुसार बीती रात गैरसैंण नगर मुख्यालय से सटे धारगैड़ और सुनार गांव मोहल्ले में चोरों ने तांडव मचाया. अज्ञात चोर तीन मंदिर समेत एक बंद घर से सोने के जेवर और चांदी का छत्र उड़ाकर फरार हो गए. इससे इलाके में दहशत का माहौल है. यही नहीं चोरों ने मंदिर के दानपात्र की नकदी पर भी हाथ साफ किया.

तीन मंदिरों समेत एक बंद घर से लाखों की चोरी

पढ़ेंः गजब! लूट की सूचना देने वाला ही निकला नशा तस्कर, पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल

धारगैड़ स्थित शिव मंदिर के पुजारी राजेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि देर रात तकरीबन दो बजे जब वे टॉयलेट के लिए घर से बाहर निकले तो आंगन में मंदिर का दानपात्र पड़ा देखकर चौंक गए. जब वे मंदिर के अंदर घुसे तो चढ़ावे के सभी छत्र भी गायब थे.

इसके बाद उन्होंने पास स्थित दुर्गा मंदिर के नजदीक रहने वाले सोबन सिंह से फोन पर संपर्क किया तो पता लगा कि वहां भी चढ़ावे के सभी 28 छत्र चोरी हो गए हैं. इसके बाद पूरे गांव में सनसनी फैल. कुछ देर में ग्रामीणों को पता लगा कि पास के सुनार गांव स्थित देवी मंदिर भी चोरी हुई है. मंदिर में देवी की मूर्ति, सोने का हार और सिंहासन भी गायब है. इसके अलावा मंदिर का दानपात्र भी खाली है.

पढ़ेंः नवजात शिशु का मिला शव, कार्रवाई में जुटी पुलिस

इससे पहले ग्रामीण कुछ समझ पाते कि एक और चोरी की वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. अब धारगैड़ निवासी दिनेश सिंह के बंद घर का ताला टूटा हुआ पाया गया. अंदर जाकर ग्रामीणों के होश उड़ गए. अंदर सारा सामान उथल-पुथल था. घर के जेवरात और नकदी पर से भी चोरों ने हाथ साफ किया. पुलिस के मुताबिक, चोरों ने तकरीबन पांच लाख रुपए से अधिक के सामान पर से हाथ साफ कर लिया. थानाध्यक्ष गैरसैंण रविन्द्र नेगी ने बताया कि मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

चमोलीः बीती रात तीन मंदिरों समेत एक घर का ताला तोड़कर चोर लाखों के सामान पर हाथ साफ कर गए. इससे इलाके में दहशत फैल गई. ग्रामीणों ने पुलिस थाना गैरसैंण में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

मिली जानकारी के अनुसार बीती रात गैरसैंण नगर मुख्यालय से सटे धारगैड़ और सुनार गांव मोहल्ले में चोरों ने तांडव मचाया. अज्ञात चोर तीन मंदिर समेत एक बंद घर से सोने के जेवर और चांदी का छत्र उड़ाकर फरार हो गए. इससे इलाके में दहशत का माहौल है. यही नहीं चोरों ने मंदिर के दानपात्र की नकदी पर भी हाथ साफ किया.

तीन मंदिरों समेत एक बंद घर से लाखों की चोरी

पढ़ेंः गजब! लूट की सूचना देने वाला ही निकला नशा तस्कर, पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल

धारगैड़ स्थित शिव मंदिर के पुजारी राजेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि देर रात तकरीबन दो बजे जब वे टॉयलेट के लिए घर से बाहर निकले तो आंगन में मंदिर का दानपात्र पड़ा देखकर चौंक गए. जब वे मंदिर के अंदर घुसे तो चढ़ावे के सभी छत्र भी गायब थे.

इसके बाद उन्होंने पास स्थित दुर्गा मंदिर के नजदीक रहने वाले सोबन सिंह से फोन पर संपर्क किया तो पता लगा कि वहां भी चढ़ावे के सभी 28 छत्र चोरी हो गए हैं. इसके बाद पूरे गांव में सनसनी फैल. कुछ देर में ग्रामीणों को पता लगा कि पास के सुनार गांव स्थित देवी मंदिर भी चोरी हुई है. मंदिर में देवी की मूर्ति, सोने का हार और सिंहासन भी गायब है. इसके अलावा मंदिर का दानपात्र भी खाली है.

पढ़ेंः नवजात शिशु का मिला शव, कार्रवाई में जुटी पुलिस

इससे पहले ग्रामीण कुछ समझ पाते कि एक और चोरी की वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. अब धारगैड़ निवासी दिनेश सिंह के बंद घर का ताला टूटा हुआ पाया गया. अंदर जाकर ग्रामीणों के होश उड़ गए. अंदर सारा सामान उथल-पुथल था. घर के जेवरात और नकदी पर से भी चोरों ने हाथ साफ किया. पुलिस के मुताबिक, चोरों ने तकरीबन पांच लाख रुपए से अधिक के सामान पर से हाथ साफ कर लिया. थानाध्यक्ष गैरसैंण रविन्द्र नेगी ने बताया कि मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Intro:चोरों के होंसले बुलन्द मंदिरों व घर मैं की लाखों की चोरी।


बीती रात अज्ञात चोर तीन मंदिर सहित एक घर का ताला तोड़ कर लाखों के समान पर हाथ साफ कर गए। ग्रामीणों ने पुलिस थाना गैरसैंण में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस मामले की छान-बीन में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार बीती रात गैरसैंण नगर मुख्यालय से सटे धारगैड व सुनार गांव मुहल्ले में स्थित तीन मंदिर सहित एक घर का ताला तोड़ कर सोने के जेवर व चांदी के छत्र उड़ा ले गए जब कि दानपात्र तोड़ कर नकदी पर भी हाथ साफ कर गए। यही नहीं चोर धारगैड मुहल्ले के एक घर का ताला तोड़ कर अंदर रखे जेवरात भी उड़ा ले गए। Body:गैरसेंण ,चमोली

चोरों के होंसले बुलन्द मंदिरों व घर मैं की लाखों की चोरी।

चोरो के हौसले बुलंद


uk _ cha _ tha_01_ visual _ choro_ k _ freshly _ elevated ukc 10028


एंकर -- बीती रात अज्ञात चोर तीन मंदिर सहित एक घर का ताला तोड़ कर लाखों के समान पर हाथ साफ कर गए। ग्रामीणों ने पुलिस थाना गैरसैंण में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस मामले की छान-बीन में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार बीती रात गैरसैंण नगर मुख्यालय से सटे धारगैड व सुनार गांव मुहल्ले में स्थित तीन मंदिर सहित एक घर का ताला तोड़ कर सोने के जेवर व चांदी के छत्र उड़ा ले गए जब कि दानपात्र तोड़ कर नकदी पर भी हाथ साफ कर गए। यही नहीं चोर धारगैड मुहल्ले के एक घर का ताला तोड़ कर अंदर रखे जेवरात भी उड़ा ले गए।


मामले में धार गैड निवासी शिव मंदिर के पुजारी राजेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि रात तकरीबन 2 बजे लघुशंका के लिए घर से बाहर निकले की आंगन में मंदिर का दानपात्र पड़ा देख चोंक गए। तुरन्त मंदिर जा कर देखा जहां चढ़ावे के सभी छत्र गायब थे। तुरन्त समीपस्थ दुर्गा मंदिर के समीप रहने वाले सोबन सिंह से फोन पर सम्पर्क किया तो पता लगा कि वहां भी चढ़ावे के सभी 28 छत्र चोरी हो गए है। ग्रामीणों ने बगल के मुहल्ले सुनार गांव स्थित देवी मंदिर के पुजारी से सम्पर्क किया जिस पर पता लगा कि वहां से देवी की मूर्ति, सोने का हार व सिंघासन जहां गायब हैं वहीं दानपात्र भी खाली है। यही नहीं चोर धार गैड निवासी दिनेश सिंह के घर का ताला तोड़ कर जेवरात पर हाथ साफ कर गए। ग्रामीणों के अनुसार चोर 5 लाख से अधिक का सामान चुरा ले गए। वारदात का पता लगने पर ग्रामीणों ने थाने पहुचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
वहीं थानाध्यक्ष गैरसैंण रविन्द्र नेगी से इस संबंध मे पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामले की छान बीन जारी है।जल्द ही चोर पकड़ लिये जायेंगे।

Byte 1राजेन्द्र चौहान,पुजारी

Byte 2 गजेंद्र सिंह,स्थानीयConclusion:मामले में धार गैड निवासी शिव मंदिर के पुजारी राजेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि रात तकरीबन 2 बजे लघुशंका के लिए घर से बाहर निकले की आंगन में मंदिर का दानपात्र पड़ा देख चोंक गए। तुरन्त मंदिर जा कर देखा जहां चढ़ावे के सभी छत्र गायब थे। तुरन्त समीपस्थ दुर्गा मंदिर के समीप रहने वाले सोबन सिंह से फोन पर सम्पर्क किया तो पता लगा कि वहां भी चढ़ावे के सभी 28 छत्र चोरी हो गए है। ग्रामीणों ने बगल के मुहल्ले सुनार गांव स्थित देवी मंदिर के पुजारी से सम्पर्क किया जिस पर पता लगा कि वहां से देवी की मूर्ति, सोने का हार व सिंघासन जहां गायब हैं वहीं दानपात्र भी खाली है। यही नहीं चोर धार गैड निवासी दिनेश सिंह के घर का ताला तोड़ कर जेवरात पर हाथ साफ कर गए। ग्रामीणों के अनुसार चोर 5 लाख से अधिक का सामान चुरा ले गए। वारदात का पता लगने पर ग्रामीणों ने थाने पहुचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
वहीं थानाध्यक्ष गैरसैंण रविन्द्र नेगी से इस संबंध मे पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामले की छान बीन जारी है।जल्द ही चोर पकड़ लिये जायेंगे।

Byte 1राजेन्द्र चौहान,पुजारी

Byte 2 गजेंद्र सिंह,स्थानीय
Last Updated : Feb 10, 2020, 1:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.