चमोलीः चारधाम यात्रा स्थगित होने के कारण यात्रा मार्ग के व्यवसायियों और होटल कारोबारियों का काम ठप हो गया है. ऋषिकेश से लेकर बदरीनाथ तक यात्रा मार्ग पर सीजन में होटल व्यवसायियों की रोजी-रोटी का एक मात्र साधन चारधाम यात्रा है. लेकिन कोरोना के चलते 2020 में भी यात्रा बाधित रही. 2021 में भी कपाट खुलने से पहले ही यात्रा बंद है. अब होटल व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों के आगे रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.
ये भी पढ़ेंः जरूरी खबर: सेना भर्ती के सफल अभ्यर्थी 21 मई को करेंगे ज्वाइन, इनको मिली छूट
बता दें कि 6 महीने का यात्रा सीजन ही यात्रा मार्ग पर होटल व्यवसायियों के लिए एक मात्र कमाई का जरिया है. लेकिन यात्रा और होटल बन्द होने से होटल एवं पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों पर रोजी-रोटी का संकट गहराता जा रहा है. हर साल कपाट खुलने के अवसर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान बदरीनाथ के दर्शन के लिए आते हैं. लेकिन इस बार पूरे यात्रा मार्ग पर सन्नाटा पसरा है.