ETV Bharat / state

10वीं की छात्राओं ने किया खंडशिक्षा अधिकारी का घेराव, बताया साइंस लैब में प्रवेश तक नहीं किया - राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं का आरोप

थराली राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की 10वीं की छात्राओं ने विद्यालय में शैक्षणिक सुविधाओं की मांग को लेकर खंडशिक्षा अधिकारी का घेराव किया. छात्राओं ने विद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाया कि विद्यालय में न तो NCC है और न खेल का मैदान. यहां तक कि साइंस की छात्राओं को अभी तक लैब दिखाई तक नहीं है. दूसरी तरफ स्कूल की प्रिंसिपल कैमरे के आगे कुछ भी कहने से इनकार कर रही हैं.

tharali
थराली
author img

By

Published : Nov 11, 2021, 8:19 PM IST

Updated : Nov 11, 2021, 10:29 PM IST

थरालीः चमोली के थराली राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की 10वीं की छात्राओं ने विद्यालय में शैक्षणिक सुविधाओं की मांग को लेकर खंडशिक्षा अधिकारी थराली का घेराव किया और मांगें पूरी न होने पर धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी. छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

विद्यालय में न NCC न खेल मैदानः गुरुवार को थराली राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की 10वीं की छात्राओं ने खंडशिक्षा अधिकारी का घेराव करते हुए एक शिकायती पत्र सौंपा. छात्राओं ने अपने शिकायती पत्र के माध्यम से बताया कि उनके विद्यालय में NCC की मांग को लेकर उन्होंने प्रधानाचार्य से कई बार बात की. लेकिन प्रधानाचार्य समेत विद्यालय प्रबंधन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. छात्राओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि शैक्षणिक सुविधाओं के नाम पर न तो विद्यालय में खेल का मैदान है और न ही साफ सफाई की कोई व्यवस्था है.

10वीं की छात्राओं ने किया खंडशिक्षा अधिकारी का घेराव

लैब में छात्राओं के प्रवेश पर रोकः छात्राओं ने आरोप लगाया कि उनके विद्यालय में बालिकाओं के लिए शौचालय तक की व्यवस्था दुरस्त हालात में नहीं है. खंडशिक्षा अधिकारी कार्यालय में अपनी शिकायत लेकर पहुंची छात्राओं ने स्कूल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि विज्ञान वर्ग की छात्राओं को स्कूल की लैब में प्रैक्टिकल तक नहीं कराया जाता, उन्होंने बताया कि अभी तक छात्राओं को लैब में प्रवेश तक नहीं कराया गया है. छात्राओं ने स्कूल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि विषयवार प्रयोगशालाओं में प्रैक्टिकल का सामान रखने की बजाय मिड डे मील का सामान रखा गया है.

ये भी पढ़ेंः ग्रामीण के सवाल पर भड़के BJP विधायक विजय पंवार, 'विकास' को लेकर हुई तकरार

स्कूल में नहीं गणित-अंग्रेजी के टीचरः इसके अलावा विद्यालय में गणित और अंग्रेजी जैसी विषयों के अध्यापक न होने से उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है. छात्राओं ने उनकी शिकायत का जल्द समाधान न होने पर धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है. साथ ही विद्यालय से नाम कटवाकर राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज में प्रवेश लेने की चेतावनी दी है.

वहीं, खंडशिक्षा अधिकारी अतुल सेमवाल का कहना है कि उनके द्वारा खुद विद्यालय का निरीक्षण किया जाएगा. संबंधित कमियों को दूर कर शिक्षा की गुणवत्ता सुधार के लिए प्रधानाचार्य को निर्देश दिए जाएंगे. वहीं, बालिका इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल रेखा बडवाल ने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. लेकिन फोन पर बातचीत में उन्होंने कहा कि कोविड के चलते छात्राओं की पीटी क्लास सुचारू नहीं कराई जा सकती है. लैब के लिए कमरों की कमी के कारण छात्राओं के प्रैक्टिकल प्रभावित हो रहे हैं.

थरालीः चमोली के थराली राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की 10वीं की छात्राओं ने विद्यालय में शैक्षणिक सुविधाओं की मांग को लेकर खंडशिक्षा अधिकारी थराली का घेराव किया और मांगें पूरी न होने पर धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी. छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

विद्यालय में न NCC न खेल मैदानः गुरुवार को थराली राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की 10वीं की छात्राओं ने खंडशिक्षा अधिकारी का घेराव करते हुए एक शिकायती पत्र सौंपा. छात्राओं ने अपने शिकायती पत्र के माध्यम से बताया कि उनके विद्यालय में NCC की मांग को लेकर उन्होंने प्रधानाचार्य से कई बार बात की. लेकिन प्रधानाचार्य समेत विद्यालय प्रबंधन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. छात्राओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि शैक्षणिक सुविधाओं के नाम पर न तो विद्यालय में खेल का मैदान है और न ही साफ सफाई की कोई व्यवस्था है.

10वीं की छात्राओं ने किया खंडशिक्षा अधिकारी का घेराव

लैब में छात्राओं के प्रवेश पर रोकः छात्राओं ने आरोप लगाया कि उनके विद्यालय में बालिकाओं के लिए शौचालय तक की व्यवस्था दुरस्त हालात में नहीं है. खंडशिक्षा अधिकारी कार्यालय में अपनी शिकायत लेकर पहुंची छात्राओं ने स्कूल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि विज्ञान वर्ग की छात्राओं को स्कूल की लैब में प्रैक्टिकल तक नहीं कराया जाता, उन्होंने बताया कि अभी तक छात्राओं को लैब में प्रवेश तक नहीं कराया गया है. छात्राओं ने स्कूल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि विषयवार प्रयोगशालाओं में प्रैक्टिकल का सामान रखने की बजाय मिड डे मील का सामान रखा गया है.

ये भी पढ़ेंः ग्रामीण के सवाल पर भड़के BJP विधायक विजय पंवार, 'विकास' को लेकर हुई तकरार

स्कूल में नहीं गणित-अंग्रेजी के टीचरः इसके अलावा विद्यालय में गणित और अंग्रेजी जैसी विषयों के अध्यापक न होने से उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है. छात्राओं ने उनकी शिकायत का जल्द समाधान न होने पर धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है. साथ ही विद्यालय से नाम कटवाकर राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज में प्रवेश लेने की चेतावनी दी है.

वहीं, खंडशिक्षा अधिकारी अतुल सेमवाल का कहना है कि उनके द्वारा खुद विद्यालय का निरीक्षण किया जाएगा. संबंधित कमियों को दूर कर शिक्षा की गुणवत्ता सुधार के लिए प्रधानाचार्य को निर्देश दिए जाएंगे. वहीं, बालिका इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल रेखा बडवाल ने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. लेकिन फोन पर बातचीत में उन्होंने कहा कि कोविड के चलते छात्राओं की पीटी क्लास सुचारू नहीं कराई जा सकती है. लैब के लिए कमरों की कमी के कारण छात्राओं के प्रैक्टिकल प्रभावित हो रहे हैं.

Last Updated : Nov 11, 2021, 10:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.