थराली: प्रभारी जिलाधिकारी हंसा दत्त पांडे ने देवाल राजस्व निरीक्षक कार्यालय भवन में देवाल तहसील के कार्यालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर उपजिलाधिकारी किशन सिंह नेगी, ब्लाक प्रमुख दर्शन दानू, सहित कई नेता मौजूद रहें.
बता दें कि, जनवरी 2017 में शासन ने देवाल में नयी तहसील गठित करने का शासनादेश जारी कर दिया था. लेकिन प्रशासन द्वारा कर्मचारियों की कमी बताते हुए इस तहसील से कार्य शुरू नहीं करवाया गया था. इस मामले को देवाल के ब्लाक प्रमुख दर्शन सिंह दानू ने यहां आयोजित तहसील दिवस मे जोरदारढंग से उठाते हुए आज ही तहसील कार्यालय देवाल में ही उदघाटन करने की मांग की. जिसके बाद आनन-फानन में कानूनगो चौकी के भवन में तहसील का उद्घाटन किया गया.
पढ़ें:कानून की खामियां ही अपराधियों के लिए साबित हो रही 'संजीवनी', तेज हुई बदलाव की मांग
वहीं, थराली के उपजिलाधिकारी को आदेश किया गया की वो सप्ताह में एक दिन देवाल तहसील में बैठेंगे और तहसीलदार सप्ताह में 2 दिन देवाल तहसील में आएंगे.
वहीं, अपर जिलाधिकारी एमएस बर्निया ने जल्द कर्मचारी भेजने के निर्देश दिये हैं. साथ ही सप्ताह में दो दिन तहसीलदार व एक दिन उपजिलाधिकारी को यहां पर बैठाया जायेगा ताकि ग्रामीणों को इस तहसील का लाभ मिल सकें.