ETV Bharat / state

थराली: सरकारी काम को लेकर अब ग्रामीणों को नहीं पड़ेगा परेशान, देवाल तहसील में बैठेंगे अधिकारी - थराली

प्रभारी जिलाधिकारी हंसा दत्त पांडे ने देवाल राजस्व निरीक्षक कार्यालय भवन में देवाल तहसील के कार्यालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर उपजिलाधिकारी किशन सिंह नेगी, ब्लाक प्रमुख दर्शन दानू, सहित कई नेता मौजूद रहें.

tehsil inauguration in tharali
जिलाधिकारी हंसा दत्त पांडे ने निरीक्षक कार्यालय का किया उदघाटन
author img

By

Published : Dec 4, 2019, 9:19 PM IST

थराली: प्रभारी जिलाधिकारी हंसा दत्त पांडे ने देवाल राजस्व निरीक्षक कार्यालय भवन में देवाल तहसील के कार्यालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर उपजिलाधिकारी किशन सिंह नेगी, ब्लाक प्रमुख दर्शन दानू, सहित कई नेता मौजूद रहें.

बता दें कि, जनवरी 2017 में शासन ने देवाल में नयी तहसील गठित करने का शासनादेश जारी कर दिया था. लेकिन प्रशासन द्वारा कर्मचारियों की कमी बताते हुए इस तहसील से कार्य शुरू नहीं करवाया गया था. इस मामले को देवाल के ब्लाक प्रमुख दर्शन सिंह दानू ने यहां आयोजित तहसील दिवस मे जोरदारढंग से उठाते हुए आज ही तहसील कार्यालय देवाल में ही उदघाटन करने की मांग की. जिसके बाद आनन-फानन में कानूनगो चौकी के भवन में तहसील का उद्घाटन किया गया.

पढ़ें:कानून की खामियां ही अपराधियों के लिए साबित हो रही 'संजीवनी', तेज हुई बदलाव की मांग

वहीं, थराली के उपजिलाधिकारी को आदेश किया गया की वो सप्ताह में एक दिन देवाल तहसील में बैठेंगे और तहसीलदार सप्ताह में 2 दिन देवाल तहसील में आएंगे.

वहीं, अपर जिलाधिकारी एमएस बर्निया ने जल्द कर्मचारी भेजने के निर्देश दिये हैं. साथ ही सप्ताह में दो दिन तहसीलदार व एक दिन उपजिलाधिकारी को यहां पर बैठाया जायेगा ताकि ग्रामीणों को इस तहसील का लाभ मिल सकें.

थराली: प्रभारी जिलाधिकारी हंसा दत्त पांडे ने देवाल राजस्व निरीक्षक कार्यालय भवन में देवाल तहसील के कार्यालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर उपजिलाधिकारी किशन सिंह नेगी, ब्लाक प्रमुख दर्शन दानू, सहित कई नेता मौजूद रहें.

बता दें कि, जनवरी 2017 में शासन ने देवाल में नयी तहसील गठित करने का शासनादेश जारी कर दिया था. लेकिन प्रशासन द्वारा कर्मचारियों की कमी बताते हुए इस तहसील से कार्य शुरू नहीं करवाया गया था. इस मामले को देवाल के ब्लाक प्रमुख दर्शन सिंह दानू ने यहां आयोजित तहसील दिवस मे जोरदारढंग से उठाते हुए आज ही तहसील कार्यालय देवाल में ही उदघाटन करने की मांग की. जिसके बाद आनन-फानन में कानूनगो चौकी के भवन में तहसील का उद्घाटन किया गया.

पढ़ें:कानून की खामियां ही अपराधियों के लिए साबित हो रही 'संजीवनी', तेज हुई बदलाव की मांग

वहीं, थराली के उपजिलाधिकारी को आदेश किया गया की वो सप्ताह में एक दिन देवाल तहसील में बैठेंगे और तहसीलदार सप्ताह में 2 दिन देवाल तहसील में आएंगे.

वहीं, अपर जिलाधिकारी एमएस बर्निया ने जल्द कर्मचारी भेजने के निर्देश दिये हैं. साथ ही सप्ताह में दो दिन तहसीलदार व एक दिन उपजिलाधिकारी को यहां पर बैठाया जायेगा ताकि ग्रामीणों को इस तहसील का लाभ मिल सकें.

Intro:देवाल ।प्रभारी जिलाधिकारी हंसा दत्त पांडे ने देवाल राजस्व निरीक्षक कार्यालय भवन में देवाल तहसील के कार्यालय का विधिवत उदघाटन किया

Body:स्थान --थराली
रिपोर्ट --गिरीश चंदोला

स्लग-देवाल में तहसील का उद्घाटन

थराली/देवाल ।प्रभारी जिलाधिकारी हंसा दत्त पांडे ने देवाल राजस्व निरीक्षक कार्यालय भवन में देवाल तहसील के कार्यालय का विधिवत उदघाटन किया


V O 2 दरसअल जनवरी 2017 में शासन ने देवाल में नयी तहसील गठित करने का शासनादेश जारी कर दिया था। किंतु प्रशासन के द्वारा कर्मचारियो की कमी बताते हुए इस तहसील से कार्य शुरू नही करवाया था । इस मामले को देवाल के ब्लाक प्रमुख दर्शन सिंह दानू ने यहां आयोजित तहसील दिवस मे जोरदारढंग से उठाते हुए आज ही तहसील कार्यालय देवाल में ही उदघाटन करने की मांंग की जिस पर आनन फानन मे काननगो चौकी के भवन पर रीबन बधवाया गया।
और प्रभारी जिलाधिकारी हंसा दत्त पांडे ने उस का रीबन काट कर तहसील कार्यालय का विधिवत उदघाटन कर दिया।

V O वही थराली के उपजिलाधिकारी को आदेश किया गया वो सप्ताह में एक दिन देवाल तहसील में बैठेंगे
और तहसीलदार सप्ताह में 2 दिन देवाल तहसील में बैठेंगे
पहले से ही 8 तहसीलों का चार्ज सम्भाल रहे है। सोहन सिंह रांगड़ ,थराली, देवाल,नारायणबगड़ गैरसेंण ,आदि
सवाल यह है। एक तहसीलदार के भरोसे पहले से ही 8 तहसील चल रही है।
ऐसे में अब एक बड़ा सवाल यह है। कि थराली के तहसीलदार सोहन सिंह रांगड़ 8 तहसीलों को कैसे सम्भालेंगे

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी एमएस बर्निया ने कहां की यथा शीघ्र यहां पर कर्मचारी भेजने के साथ ही सप्ताह में दो दिन तहसीलदार व एक दिन उपजिलाधिकारी को यहां पर बिठाया जायेगा ताकि ग्रामीण जनता को इस तहसील का लाभ मिल सके।


Conclusion:इस मौके पर थराली के उपजिलाधिकारी किशन सिंह नेगी, ब्लाक प्रमुख दर्शन दानू, पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष पुष्कर फर्स्वाण,कांग्रेसी नेता महावीर सिंह बिष्ट, नायब तहसीलदार एसएस रावत,राजस्व निरीक्षक एसएस नेगी,पटवारी नवल किशोर मिश्रा,प्रमोद नेगी सहित तमाम अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.