पिथौरागढ़/चमोलीः उन्नाव में रेप पीड़िता के साथ हुई घटना के बाद लोगों में काफी रोष है. इसी कड़ी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और छात्रों ने योगी सरकार का पुतला फूंका. साथ ही नारेबाजी कर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने घटना को बेहद शर्मनाक बताया. साथ ही फास्ट ट्रेक कोर्ट में पीड़िता को इंसाफ दिलाने के साथ विधायक कुलदीप सेंगर को फांसी देने की भी मांग की.
उन्नाव में रेप पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे के बाद देशभर में इस घटना को लेकर उबाल देखने को मिल रहा है. सोशल साइट्स से लेकर सड़कों तक लोग रेप पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए आगे आ रहे हैं. रेप के आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर को फांसी देने की भी मांग कर रहे हैं. वहीं, बुधवार को पिथौरागढ़ में भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर विरोध जताया है.
ये भी पढे़ंः तीन तलाक बिल पर बोलीं सायरा बानो, एक कुरीति का हुआ अंत
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि बीजेपी सरकार में महिलाओं के प्रति अत्याचार और अन्याय लगातार बढ़ रहा है. जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सत्ताधारी विधायक ही इस तरह की हरकत कर रहे हैं. ऐसे में सरकार से क्या उम्मीद की जा सकती है, कि बेटियां सुरक्षित रहेंगी. वहीं, कांग्रेसियों ने पीड़िता को फास्ट ट्रेक कोर्ट के जरिए जल्द से जल्द न्याय दिलाने की मांग की.
उधर, चमोली में भी लोगों में मोदी और योगी सरकार के खिलाफ खासा आक्रोश देखने को मिला. इस दौरान गोपेश्वर में स्थित श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों ने उन्नाव के बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर को फांसी देने की मांग की. वहीं, गोपेश्वर बस स्टैंड पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी योगी और मोदी सरकार का पुतला फूंककर पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की.