चमोली: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-7 पर गौचर के पास की पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे हैं. इसकी वजह से सड़क मार्ग बाधित हो रहा है. उधर हाइवे पर आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए भी जान का खतरा बना हुआ है. पिछले दिनों हुई भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से हाईवे कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हुआ है. ऐसे में इस पर गुजरने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ऑलवेदर सड़क परियोजना के तहत बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-7 पर चट्टानों की कटिंग की जा रही है. इससे हाईवे के कई जगहों पर भूस्खलन हो रहा है. इसके कारण राजमार्ग आए दिन बाधित रहता है. वर्तमान में लोग जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर है. ऐसे में इस पर से गुजरने वाले लोगों के लिए खतरा बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: रुद्रपुर: चोरों ने पिथौरागढ़ के मुख्य कृषि अधिकारी के घर पर बोला धावा, नकदी और जेवर ले उड़े
उधर गौचर, कर्णप्रयाग, बाजपुर और क्षेत्रपाल के हाइवे की स्थिति भी खतरनाक बनी हुई है. हालांकि अभी बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग, गौचर से बदरीनाथ धाम तक वाहनों की आवाजाही के लिए खुला हुआ है.