ETV Bharat / state

चमोलीः अनंत चतुर्दशी पर संतान दायिनी मां अनुसूया की हुई विशेष पूजा - On Anant Chaturdashi, special worship was done in the ancient temple of maa Anusuya

चमोली के मंडल घाटी के खल्ला गांव स्थित संतान दायिनी मां अनुसूया के प्राचीन मंदिर में अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व पर विशेष पूजा हुई. खल्ला गांव में मां अनुसूया रथ डोली प्रांगण में भक्तों ने मां अनुसूया के साथ ही 3 देवता ब्रह्मा, विष्णु और महेश के दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना की.

chamoli
चमोली
author img

By

Published : Sep 19, 2021, 8:28 PM IST

चमोलीः चमोली के मंडल घाटी के खल्ला गांव स्थित संतान दायिनी मां अनुसूया के प्राचीन मंदिर में अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व पर विशेष पूजाएं आयोजित हुई. रविवार को खल्ला गांव में मां अनुसूया रथ डोली प्रांगण में भक्तों ने मां अनुसूया के साथ ही 3 देवता ब्रह्मा, विष्णु और महेश के दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना की. मान्यता है कि आज ही के दिन संतान दायिनी माता अनुसूया ने त्रिदेव ब्रह्मा, विष्णु और महेश को बालक के रूप में अन्नप्राशन करवाया था. आज भी ग्रामीण इस परंपरा का निर्वहन करते आ रहे हैं.

इस दौरान भक्तों ने मां अनुसूया व तीनों देवों को नए अनाज का भोग लगाया और ककड़ी, मुंगरी (मक्का), घी, दूध अर्पित किया. समस्त भक्तों को प्रसाद के रूप में हरियाली वितरित की गई. धार्मिक अनुष्ठान में ध्याणियों (विवाहित बे‌टी) व कन्याओं को भोजन कराया गया. मंदिर में पहुंचे भक्तों ने माता अनुसूया से सुख-समृद्घि की मनोकामना की.

ये भी पढ़ेंः चारधाम यात्रा 2021ः रविवार को 250 से अधिक श्रद्धालुओं ने किए भगवान बदरी विशाल के दर्शन

खल्ला गांव निवासी पूर्व सैनिक बुद्धि प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि आज भी ग्रामीण पौराणिक धार्मिक परंपरा का निर्वहन पूरे उत्साह के साथ करते आ रहे हैं. भक्तों ने मंदिर प्रांगण में कीर्तन भजन कर माता अनुसूया की ‌पूजा-अर्चना की.

चमोलीः चमोली के मंडल घाटी के खल्ला गांव स्थित संतान दायिनी मां अनुसूया के प्राचीन मंदिर में अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व पर विशेष पूजाएं आयोजित हुई. रविवार को खल्ला गांव में मां अनुसूया रथ डोली प्रांगण में भक्तों ने मां अनुसूया के साथ ही 3 देवता ब्रह्मा, विष्णु और महेश के दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना की. मान्यता है कि आज ही के दिन संतान दायिनी माता अनुसूया ने त्रिदेव ब्रह्मा, विष्णु और महेश को बालक के रूप में अन्नप्राशन करवाया था. आज भी ग्रामीण इस परंपरा का निर्वहन करते आ रहे हैं.

इस दौरान भक्तों ने मां अनुसूया व तीनों देवों को नए अनाज का भोग लगाया और ककड़ी, मुंगरी (मक्का), घी, दूध अर्पित किया. समस्त भक्तों को प्रसाद के रूप में हरियाली वितरित की गई. धार्मिक अनुष्ठान में ध्याणियों (विवाहित बे‌टी) व कन्याओं को भोजन कराया गया. मंदिर में पहुंचे भक्तों ने माता अनुसूया से सुख-समृद्घि की मनोकामना की.

ये भी पढ़ेंः चारधाम यात्रा 2021ः रविवार को 250 से अधिक श्रद्धालुओं ने किए भगवान बदरी विशाल के दर्शन

खल्ला गांव निवासी पूर्व सैनिक बुद्धि प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि आज भी ग्रामीण पौराणिक धार्मिक परंपरा का निर्वहन पूरे उत्साह के साथ करते आ रहे हैं. भक्तों ने मंदिर प्रांगण में कीर्तन भजन कर माता अनुसूया की ‌पूजा-अर्चना की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.