चमोली: केदारनाथ धाम में आई आपदा के 7 साल पूरे हो गए हैं. इस दौरान हिंदुओं के पवित्र तीर्थस्थल बदरीनाथ धाम में आपदा में मृत लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई है. बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल सहित वेदपाठियों ने मंदिर परिसर में प्रार्थना कर केदारनाथ आपदा में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा.
पढ़ें- बिहार : जानें, बाढ़ के संभावित खतरे के लिए कैसी है सरकार की तैयारी
बता दें, आज केदारनाथ आपदा के 7 साल पूरे हो गए हैं. वर्ष 2013 की आपदा में बदरीनाथ धाम में कोई नुकसान नहीं हुआ था, लेकिन गोविंदघाट में लक्ष्मण गंगा और अलकनंदा नदी के उफान पर आने से भारी तबाही हुई थी. उस दौरान गोविंदघाट-हेमकुंड साहिब को जोड़ने वाला झूलापुल, कई होटल और गाड़ियां अलकनंदा नदी में समा गई थी. साथ ही गोविंदघाट गुरुद्वारे को भी भारी नुकसान पहुंचा था.