चमोलीः जिले के 9 विकासखंडों से अलग-अलग सामजिक क्षेत्रों में कार्य कर रहीं 200 सौ महिलाओं को सम्मानित किया गया. इन महिलाओं ने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी अहम भूमिका निभाईं. जिन्हें पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे और बीआरओ की कमान अधिकारी मेजर आईना राणा ने सम्मानित किया.
हंस फाउंडेशन समाज की सेवा और जीवन में प्रेरक, मातृ सेवा सप्ताह के तहत चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे और बीआरओ की मेजर आईना राणा बतौर अतिथि शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कोरोनाकाल में बेहतर कार्य करने, हेल्थ वर्कर के साथ ही सामाजिक क्षेत्रों में कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के पूर्व IPS अधिकारी दे रहे नि:शुल्क पुलिस ट्रेनिंग, युवाओं का सपना होगा साकार
चमोली जिले की विभिन्न क्षेत्रों में अपनी भूमिका निभाने वाली सुदूर विकासखंड देवाल की मोहनी देवी, घाट विकासखंड के ल्वाणी गांव की बैशाखी देवी, पर्यावरण के क्षेत्र में जोशीमठ की बाली देवी, डॉ. ममता कप्रवाण, उषा रावत, अनुजा पोखरियाल, प्रभा रावत, कमला देवी, शिवा देवी को शराब की दुकान के विरोध में कंडाली आदोलन में सम्मानित किया गया. वहीं, दत्तात्रेय सती मां अनसूया मंदिर को कंबलें भी वितरित की गई.