चमोली: जनपद के चमोली के ऊंचाई वाले क्षेत्रों सहित बदरीनाथ धाम और औली में आज (रविवार) सुबह से बर्फबारी जारी है. वहीं, जनपद के निचले इलाकों में दो दिन से धूप नहीं निकलने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम की मार को देखते हुए चमोली में प्रचार अभियान भी थमा हुआ सा नजर आ रहा है.
चमोली जनपद में दो दिन से बारिश होने के बाद रविवार सुबह से बदरीनाथ धाम (Snowfall in Badrinath Dham), औली और चोपता में बर्फबारी जारी है. जिससे जोशीमठ, गोपेश्वर, घाट, पीपलकोटी सहित निचले इलाकों में ताममान माइनस में जाने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. तो वहीं बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटक औली पहुंच रहे हैं.
पढ़ें- उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से जुड़ी दिनभर की अपडेट जानिए एक क्लिक में...
बर्फबारी के बाद थम गया प्रचार अभियान: बर्फबारी के कारण पूरे जनपद में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है, जिसका असर चुनाव के प्रचार अभियान पर पड़ा है. प्रचार अभियान में जुटे तमाम दलों के कार्यकर्ता घरों में दुबकने को मजबूर हैं.