चमोली: नंदादेवी राष्ट्रीय पार्क में दुलर्भ प्रजाति के हिम तेंदुओं की अच्छी तादाद में होने के संकेत मिले हैं. पार्क प्रशासन की ओर से क्षेत्र में लगाए गए ट्रैप कैमरों में 12 हिम तेंदुए की तस्वीर सामने आई है. इसमें एक जोड़ा भी है. उनके साथ बच्चे भी नजर आ रहे हैं. वहीं पार्क प्रशासन द्वारा क्षेत्र में हिम तेंदुओं की गतिविधि जानने के लिए 20 ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं.
बता दें कि, नंदादेवी राष्ट्रीय पार्क में हिम तेंदुओं की इतनी बड़ी संख्या मिलने पर पार्क प्रशासन काफी उत्साहित है. पार्क प्रशासन सबसे ज्यादा इस बात से खुश है कि पहली बार हिम तेंदुआ जोड़े में दिखा है. साथ ही, उनके साथ बच्चे भी दिख रहे हैं. दरअसल, पार्क प्रशासन ने विभिन्न क्षेत्रों में 20 ट्रैप कैमरे लगाए थे. जिनमें कुछ कैमरों की रिपोर्ट आ गई है. नीती घाटी क्षेत्र में लगाए गए कैमरे की रिपोर्ट आनी बाकी है.
अक्सर यह देख गया है कि सर्दियों के मौसम में निचले क्षेत्रों में हिम तेंदुए आते हैं. जबकि, हिम तेंदुए हिमालय की बर्फीली चोटियों में रहते हैं. सर्दियों में वहां अधिक बर्फ पड़ऩे और शिकार की कमी होने के कारण ये निचले इलाकों में आ जाते हैं.
पढ़ें- कोरोना से जंग: सांसद अजय भट्ट की पत्नी गरीबों और जरूरतमंदों के लिए बना रहीं मास्क
वहीं नंदादेवी राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र में लगाए गए 20 ट्रैप कैमरों में 12 दुलर्भ प्रजाति के हिम तेंदुए की तस्वीर कैद हुई है. यह काफी सुखद खबर है. जबकि, कुछ कैमरों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.