चमोली: जिला मुख्यालय गोपेश्वर नगर क्षेत्र में नालियों की साफ-सफाई न होने से व्यापारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं नालियां लंबे समय गंदगी से पटी हुई हैं. जो स्थानीय लोगों के लिए परेशानियों का सबब बनी हुई हैं. वहीं नालियों की साफ-सफाई न होने पर परेशान व्यापारियों ने खुद ही जिम्मा उठा लिया है और एकत्रित होकर सफाई की. उन्होंने कहा कि जब से नालियां बनी हैं, तब से रख-रखाव नहीं किया गया है. वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को समस्या से अवतगत कराने के बाद भी गौर नहीं किया जा रहा है.
गौर हो की नालियां गंदगी से पटने से पानी स्थानीय व्यापारियोंकी दुकाने में घुसता है. जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बता दें कि गोपेश्वर मंदिर मार्ग सहित बस स्टैंड, पोस्ट ऑफिस सड़क, अस्पताल सड़क व नगर की सड़कों के किनारे बनी नालियों का जिम्मा लोक निर्माण विभाग के पास है. जो लंबे समय से क्षतिग्रस्त होने से साथ ही गंदगी से पटे हुए हैं.
व्यापारियों का कहना है कि उन्होंने कई बार विभाग के अधिकारियों को नालियों के पुनर्निर्माण कराने की मांग की. लेकिन विभाग की तरफ से कोई प्रयास नही किया गया. जब विभाग के अधिकारियों ने फरियाद नहीं सुनीं तो व्यापारियों ने खुद अपने संसाधनों से नालियों को दुरुस्त करने में लग गए.
ये भी पढ़ें:चमोली: 12 किलोमीटर कंधे में उठाकर ग्रामीणों ने मरीज को पहुंचाया अस्पताल
व्यापार संघ अध्यक्ष गोपेश्वर अंकोला पुरोहित का कहना है कि गोपेश्वर नगर के मुख्य बाजारों में लोक निर्माण विभाग की नालियां जब से बनी है, तब से अब तक इन नालियों के रख-रखाव का कार्य नहीं हुआ. जिससे नालियों का गंदा पानी दुकानदारों की दुकानों के अंदर घुस जाता है. कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद भी हालात जस के तस बने हुए हैं. इस मामले में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता धन सिंह रावत ने बताया कि विभाग के पास सड़कों के गड्ढे भरने के लिए बजट है, जिस पर इन दिनों कार्य चल रहा है. लेकिन नालियों को सुधारने के लिए बजट नहीं है. जिसके कारण विभाग के द्वारा नालियों को ठीक नहीं किया जा सका है.