चमोली: जोशीमठ विकासखण्ड स्थित नीती घाटी में छोटे अमरनाथ के नाम से प्रसिद्ध टिम्मरसैण मंदिर में बर्फ से बने शिवलिंग ने पूर्ण रूप ले लिया है. शिवलिंग की इस सीजन की पहली तस्वीर भी सामने आई है. इसमें बाबा की गुफा के चारों ओर बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है. लेकिन अभी रास्तों में बर्फ होने से आम श्रद्धालु शिव लिंग के दर्शनों के लिए मंदिर तक नहीं पहुंच पा रहे हैं.
बता दें कि नीती गांव के पास प्रतिवर्ष टिम्मरसैंण महादेव के नाम से विख्यात गुफा रूपी मंदिर के अंदर शीतकाल के बाद अमरनाथ के शिवलिंग की तरह बर्फ का शिवलिंग आकार लेता है. मार्च माह में बॉर्डर रोड से बर्फ हटाने के बाद स्थानीय लोग शिवलिंग के दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में टिम्मरसैंण पहुंचते हैं.
पढ़ें:तीरथ कैबिनेट: सभी पूर्व मंत्री आज शाम लेंगे शपथ, कुमाऊं से हो सकती है एक एंट्री
करीब डेढ़ माह तक यह यात्रा चलती है. स्थानीय लोगों की मांग है कि इस यात्रा को अमरनाथ की तर्ज पर विकसित किया जाए.
यहां है टिम्मरणैंण
जोशीमठ-नीती हाइवे पर नीती गांव से एक किमी पहले टिम्मरसैंण में पहाड़ी पर स्थित गुफा के अंदर एक शिवलिंग विराजमान है. इस पर पहाड़ी से टपकने वाले जल से हमेशा अभिषेक होता रहता है. इसी शिवलिंग के पास बर्फ पिघलने के दौरान प्रतिवर्ष बर्फ का एक शिवलिंग आकार लेता है. अमरनाथ गुफा में बनने वाले शिवलिंग की तरह इस शिवलिंग की ऊंचाई ढाई से तीन फीट के बीच होती है. स्थानीय लोग इसे बर्फानी बाबा के नाम से जानते हैं.
ऐसे पहुंचें टिम्मरसैंण
निकटतम हवाई अड्डा- जौलीग्रांट, देहरादून
जौलीग्रांट से टिम्मरसैंण बाबा बर्फानी चमोली गढ़वाल की दूरी लगभग 354 किलोमीटर है. यहां से आप आसानी से टैक्सी, कार अथवा बस से जा सकते हैं.
निकतम रेलवे स्टेशन- ऋषिकेश
यहां से टिम्मरसैंण बाबा बर्फानी चमोली गढ़वाल की दूरी लगभग 332 किलोमीटर है. यहां से भी आप आसानी से टैक्सी, कार अथवा बस से जा सकते हैं.
सड़क से
टिम्मरसैंण महादेव गुफा उत्तराखंड में चमोली जिले के अंतिम सीमा गांव में स्थित है. जोशीमठ तहसील से लगभग 82 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह उत्तराखंड की सड़कों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ शहर है. जोशीमठ में बुकिंग के लिए शॉर्ब कैब या वाहन उपलब्ध हैं. गुफा नीती गांव से लगभग एक किलोमीटर पहले है. मुख्य सड़क से लगभग 700 मीटर पैदल / ट्रैकिंग दूरी पर स्थित है.