चमोलीः जनपद चमोली में चौकी लांमबगढ़ से आगे कचड़ा नाले में बहुत ज्यादा पानी व मलबा आने के कारण 150 यात्री फंस गए थे. एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी यात्रियों को Rope Ladder की सहायता से सुरक्षित रेस्क्यू किया गया. ये सभी तीर्थ यात्री बदरीनाथ धाम दर्शन के लिए जा रहे थे.
दूसरी तरफ नंदनगर ब्लॉक के घिंगराड़ गांव को जोड़ने वाला पुल चुफ्लागाड़ नदी के उफान (Chamoli heavy rain) के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है. गौर हो कि भारी बारिश से हुए नुकसान की सूचना के बाद प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है. उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है. बारिश की वजह से जगह-जगह हाईवे बंद हो रहे हैं. जिससे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं चमोली जिले के नंदनगर ब्लॉक के घिंगराड़ गांव को जोड़ने वाला पुल चुफ्लागाड़ नदी में उफान के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है.
वहीं, चमोली पुलिस के मुताबिक, नारायणबगड़ कर्णप्रयाग-ग्वालदम मोटर मार्ग मौणा छिड़ा के पास छोटे-बड़े वाहनों के लिए खुल गया है. इसके अलावा मंडल चोपता मार्ग पर देवलधार के पास अवरुद्ध सड़क मार्ग छोटे वाहनों के लिए खुल गया है.