चमोली: सीमांत जनपद चमोली में स्थित चतुर्थ केदार भगवान श्री रुद्रनाथ मंदिर के कपाट आज सुबह 5 बजे आम श्रद्धालुओं के दर्शनों हेतु खोल दिये गये हैं. कपाट खुलने के पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु रुद्रनाथ धाम पहुंचे हैं. गोपेश्वर के सगर गांव से 22 किलोमीटर की पैदल दूरी तय करने बाद भगवान रुद्रनाथ जी के मंदिर श्रद्धालु पहुंचते हैं.
भगवान रुद्रनाथ जी के मंदिर में भगवान शिव के मुखारबिंद के दर्शन होते हैं. मखमली बुग्याल के बीच गुफानुमा मंदिर में भगवान रुद्रनाथ जी का स्थान है. वहीं बीते दिनों हुई बारिश और बर्फबारी से रुद्रनाथ जाने वाले मार्ग पर पितृ धार से आगे रुद्रनाथ मंदिर की तरफ रास्तों में बर्फ जमी हुई हैं. बावजूद इसके रुद्रनाथ जाने वाले भक्तों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. इस निर्जन स्थान पर गोपेश्वर नगर के समाजसेवियों द्वारा बनाये गए ग्रुप ने तीन दिवसीय भंडारे का भी आयोजन किया है.
पढ़ें- द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर के कपाट 22 मई को खुलेंगे, शनिवार को प्रथम पड़ाव पर पहुंचेगी डोली
बता दें कि भगवान रुद्रनाथ जी का शीतकालीन गद्दी स्थल गोपेश्वर स्थित भगवान गोपीनाथ के मंदिर में है. यहां से भगवान रुद्रनाथ की डोली बीती 17 मई को रुद्रनाथ के लिए प्रस्थान कर गई थी. दो पड़ावों में रात्रि विश्राम करने के पश्चात डोली 19 मई को ही रुद्रनाथ मंदिर पहुंच गई थी. जिसके बाद आज सुबह भगवान रुद्रनाथ जी के कपाट खोल दिये गये हैं. गौर हो कि द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर के कपाट 22 मई को खोले जाएंगे, जिसके लिए तैयारियां तेज हो गई है. बाबा के इस धाम में श्रद्धालुओं की खासी भीड़ लगी रहती है.