थराली: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मींग बैनोली क्षेत्र में बनाई जा रही सड़क में भारी अनियमितताएं देखने को मिल रही हैं. यहां सड़क कटिंग का मलबा डंपिंग जोन के बजाय ग्वालदम कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर डाला जा रहा है. जिसके चलते यात्रियों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही एनजीटी के नियमों को ताक पर रख पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है.
नारायणबगड़ विकासखंड में मींग बाजार के समीप मींग बैनोली को जाने वाली सड़क इन दिनों यात्रियों के लिए मुसीबतों का सबब बनी हुई है. सड़क कटिंग का कार्य प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किया जा रहा है. लेकिन सड़क कटिंग का मलबा डंपिंग जोन में गिराने के बजाय ग्वालदम कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर डाला जा रहा है. जिससे आए दिन जाम की स्थिति बन रही है.
जिससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही सड़क पर बड़े-बड़े बोल्डर गिराए जा रहे हैं. जिसकी वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग पर किए नए डामरीकरण के कार्य को भी नुकसान हो रहा है. साथ ही एनजीटी के नियमों की अनदेखी कर पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: कई नेताओं ने थामा कांग्रेस का दामन, 2022 के रण के लिए अभी से शुरू हुई तैयारी
बीआरो के असिस्टेंट इंजीनियर राजेंद्र सिंह ने बाताया कि सड़क कटिंग का मलबा कर्णप्रयाग-ग्वालदम मोटर मार्ग पर गिराया जा रहा है. जिसके चलते पूरी सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है. जिसके लिए कई बार मौखिक रूप से पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को चेताया गया है. लेकिन वो मामले का संज्ञान नहीं ले रहे हैं. ऐसे में पीएमजीएसवाई को नोटिस भेजा गया है.